जेरूसलम की अल-अक्सा मस्जिद में हुई इजरायली कार्रवाई की निंदा
अरब लीग की परिषद ने पूर्वी जेरूसलम में स्थित अल-अक्सा मस्जिद में फिलिस्तीनियों को प्रवेश करने से रोकने के इजरायल के फैसले की निंदा की है
काहिरा| अरब लीग की परिषद ने पूर्वी जेरूसलम में स्थित अल-अक्सा मस्जिद में फिलिस्तीनियों को प्रवेश करने से रोकने के इजरायल के फैसले की निंदा की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, परिषद ने कहा कि इजरायल के ये कदम फिलिस्तीनी नागरिकों के इबादत के अधिकार का खुला उल्लंघन है और ये कदम अंतर्राष्ट्रीय कानूनों और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन हैं।
परिषद ने इजरायल की कार्रवाई को समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया है।
इजरायली नागरिकता वाले तीन फिलिस्तीनी मुसलमानों द्वारा शुक्रवार को इजरायल के दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर देने के बाद प्रशासन ने समूचे परिसर में सीसीटीवी, जांच चौकी और मेटल डिटेक्टर स्थापित कर दिए हैं।
इस्लाम धर्म के तीसरे सबसे पवित्र स्थान इस मस्जिद परिसर को पिछले 50 सालों में पहली बार इजरायल ने बंद किया है।
इजरायली अधिकारियों ने रविवार को पवित्र स्थल को दोबारा खोल दिया। मस्जिद परिसर में प्रवेश के लिए सभी लोगों को कड़े सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ रहा है।
वहीं, इस परिसर का प्रशासनिक देखभाल करने वाली मुस्लिम धार्मिक संस्था, वक्फ ने नए उपायों को खारिज करते हुए मस्जिद में नमाज अदा करने से इनकार कर दिया है।


