Begin typing your search above and press return to search.
गरीबों की जिन्दगी में खुशहाली लाने किए ठोस इन्तजाम : चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीबी हटाने के हमने खोखले नारे नहीं दिये, बल्कि गरीबों की जिन्दगी में खुशहाली लाने के ठोस इन्तजाम किये हैं

सागर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीबी हटाने के हमने खोखले नारे नहीं दिये, बल्कि गरीबों की जिन्दगी में खुशहाली लाने के ठोस इन्तजाम किये हैं। विकास के साथ जनता की जिन्दगी बदलने का अभियान शुरू किया है।
श्री चौहान ने जिले के सुरखी में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। इस अवसर पर उन्होंने जेरा मध्यम सिंचाई परियोजना सहित 300 करोड़ रूपये के विकास कार्यों के भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने सुरखी को नगर पंचायत बनाने एवं सुरखी में आईटीआई खोलने की घोषणा भी की।
Next Story


