20 अप्रैल से कुछ क्षेत्रों में मिलेगी लॉकडाउन से रियायत
पीएम मोदी ने कोरोना की वैश्विक महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा के साथ यह भी कहा कि जिन इलाकों में हॉटस्पॉट नहीं बनेंगे उन क्षेत्रों में 20 अप्रैल से कुछ रियायतें दीं जाए

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना की वैश्विक महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा के साथ यह भी कहा कि जिन इलाकों में हॉटस्पॉट नहीं बनेंगे उन क्षेत्रों में 20 अप्रैल से कुछ रियायतें दीं जाएंगी।
Watch Live! https://t.co/QuaSv4YzaT
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
माेदी ने मंगलवार को यहां राष्ट्र के नाम अपने संदेश में यह जानकारी देते हुए कहा कि किसानों और दिहाड़ी मजदूरों को ध्यान रखते हुए ये रियायतें दीं जाएंगीं जो सशर्त होगीं और यदि वहां काेरोना विषाणु के संक्रमण के मामले बढ़े तो ये रियायतें तुरंत वापस ले लीं जाएंगी।
अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी।
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
20 अप्रैल तक हर कस्बे,
हर थाने,
हर जिले,
हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है,
उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है,
ये देखा जाएगा: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। कोविड-19 पर कल नये दिशा-निर्देश जारी होंगे। बीस अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा।
जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे,
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
जो Hotspot में नहीं होंगे,
और जिनके Hotspot में बदलने की आशंका भी कम होगी,
वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
उन्होंने कहा, “जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो हाॅटस्पॉट में नहीं होंगे, और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है। इसलिए न खुद कोई लापरवाही करनी है और न ही किसी और को लापरवाही करने देना है।”
उन्होंने कहा, “कल इस बारे में सरकार की तरफ से एक विस्तृत दिशानिर्देश जारी किये जायेंगे। अब नये दिशानिर्देश बनाते समय भी उनके हितों का पूरा ध्यान रखा गया है।”
इसलिए,
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
न खुद कोई लापरवाही करनी है
और न ही किसी और को लापरवाही करने देना है।
कल इस बारे में सरकार की तरफ से एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
उन्होंने कहा, “जो रोज कमाते हैं, रोज की कमाई से अपनी जरूरतें पूरी करते हैं, वो मेरा परिवार हैं। मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक, इनके जीवन में आई मुश्किल को कम करना है। इस समय रबी फसल की कटाई का काम भी जारी है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर, प्रयास कर रही हैं कि किसानों को कम से कम दिक्कत हो।”
जो रोज कमाते हैं,
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
रोज की कमाई से अपनी जरूरतें पूरी करते हैं,
वो मेरा परिवार हैं।
मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक,
इनके जीवन में आई मुश्किल को कम करना है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona


