शिक्षकों द्वारा शिक्षा को व्यापार बनाने पर चिंता व्यक्त की गई
सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी
ग्रेटर नोएडा। सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। धर्म पब्लिक स्कूल ग्रेनों स्कूल में शिक्षक दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, उसके बाद स्कूल के चेयरमैन धर्मवीर चौधरी व डायरेक्टर दीपा चौधरी ने दीप प्रज्जवलित किया। छात्रों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समारोह को और रोचक बना दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या विधा शर्मा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों शुभकामनाएं दी।
जीडी. गोयनका पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने अपने शिक्षकों को सम्मान में विभिन्न कलाओं गीत संगीत नृत्य नाटकों तथा रोचक खेलों के साथ शिक्षकों का मनोरंजन भावों को प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगल विद्यालय के सभी कुशल शिक्षकों को बधाई दी। समसारा विद्यालय में शिक्षक दिवस की शुरुआत डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय से हुई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों को भिन्न कार्यक्रमों के जरिए नृत्य, गायन, लघु नाटिका व कविता के माध्यम से सम्मानित किया। समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने इस शिक्षक दिवस को यादगार शिक्षक दिवस माना और सभी विद्यार्थियों को धन्वाद दिया। उन्होंने सभी अध्यापिकाओं को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से सीख ग्रहण कर एक आदर्श शिक्षक बननें की प्रेरणा दी। सेन्ट जोसेफ स्कूल में शिक्षक दिवस पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी, इस अवसर पर फादर मैथ्यू कुम्बमुटिल ने शिक्षकों को समर्पण और कठिक परिश्रम करने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर फादर ने शिक्षा को कुछ शिक्षकों द्वारा व्यापार के रूप में अपनाने पर चिन्ता व्यक्त किया। सावित्रीबाई फूले बालिका इण्टर कालेज में बच्चों ने गुरुजनों के सम्मान में गीत संगीत के साथ लघु नाटिका की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य रीमा डे ने सभी शिक्षिकाओं को कहा कि अच्छा शिक्षक वह है जो जीवन पर्यन्त विद्यार्थियी बना रहता है और इस प्रक्रिया में बह केवल किताबों से ही नहीं विद्यार्थियो से भी सीखता है।


