किम जोंग उन और शी जिनपिंग के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर बनी सहमति
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच पिछले करीब एक वर्ष के दौरान हुई पांच बैठकों के बेहतर नतीजे सामने आ रहे

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच पिछले करीब एक वर्ष के दौरान हुई पांच बैठकों के बेहतर नतीजे सामने आ रहे हैं और दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर आम सहमति बनने के साथ-साथ समझ और आपसी विश्वास सुदृढ़ हुआ है।
समाचार एजेंसी केसीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, श्री जिनपिंग श्री किम के निमंत्रण पर उत्तर कोरिया की तीन-दिवसीय यात्रा के बाद शुक्रवार को विमान से प्योंगयांग से रवाना हुए। जिनपिंग के रवाना होने से पहले, शुक्रवार को दोनाें नेताओं ने साथ में दोपहर का भोजन किया।
जिनपिंग और किम ने भोजन के दौरान विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मुद्दों के साथ-साथ अपनी-अपनी आंतरिक और बाहरी नीतियों को लेकर अपने विचारों को साझा किया।
इसके अतिरिक्त दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच राजनयिक सबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने के बीच साझेदारी को बढ़ावा देने की अपनी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया।
इस दौरान किम और श्री जिनपिंग ने अंतरराष्ट्रीय स्थिति की परवाह किये बिना ही अपने मैत्रीपूर्ण संबंधों को विकसित करने की इच्छाएं भी प्रकट कीं।
राष्ट्रपति के रूप में जिनपिंग का उत्तर कोरिया का यह पहला दौरा था। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2008 में चीन के प्रधानमंत्री के रूप में उत्तर कोरिया का दौरा किया था।


