ब्लू व्हेल गेम से बच्चों की खुदकुशी पर बढ़ी चिन्ता
ब्लू व्हेल चैलेंज गेम के कारण बच्चों के ऊपर मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ने के कारण उनके द्वारा किये जा रहे आत्महत्या के बढ़ते मामलों से प्रदेश की सरकार चिंतित
अभिभावकों की बैठक लेने डीईओ को निर्देश जारी
कोरबा। ब्लू व्हेल चैलेंज गेम के कारण बच्चों के ऊपर मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ने के कारण उनके द्वारा किये जा रहे आत्महत्या के बढ़ते मामलों से प्रदेश की सरकार चिंतित है। इस गेम को लेकर छात्रों के पालकों एवं अभिभावकों की बैठक लेकर दुष्परिणामों से अवगत कराने के निर्देश सभी शालाओं में जारी किए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि ब्लू व्हेल चैलेंज गेम के कारण देश भर में लगभग 130 से अधिक बच्चे आत्महत्या कर चुके हैं। ब्लू व्हेल चैलेंज गेम अपराधी किस्म के लोगों द्वारा फैलाया हुआ एक जंजाल है, जिसमें बच्चे उलझ जाते हैं। ब्लू व्हेल चैलेंज का प्रयोग सोशल मीडिया अथवा किसी यूआरएल अथवा आईपी एड्रेस से लिंक करके किया जाता है। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में पूर्व से मोबाइल के उपयोग न करने के निर्देश हैं। तथापि उक्त संदर्भ में यह सुुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि बच्चे इस गेम का प्रयोग न करें और उनके मोबाइल में यह गेम अथवा इसका कोई लिंक हो तो इसे हटाया जाए।
इस संदर्भ में छत्तीसगढ़ सरकार के लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर के संचालक द्वारा आज समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा गया है कि शिक्षक पालक संघ की बैठक में पालकों को इस गेम के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया जाए। यदि बच्चे स्कूल समय के अलावा मोबाइल का प्रयोग करते हैं तो माता-पिता इसके बारे में समुचित निगाह रखें एवं बच्चों को इसका उपयोग न करने के लिए परामर्श दें। याद रहे बीते 1 अगस्त की रात रजगामार एसईसीएल कालोनी के मकान क्र. एम 41 के निवासी एसईसीएल कर्मी गोपाल कश्यप के 15 वर्षीय पुत्र देवेन्द्र ने अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सरस्वती स्कूल रजगामार में कक्षा 10वीं के छात्र देवेन्द्र के द्वारा उठाये गए इस कदम की जानकारी दूसरे दिन उसके घर में पढ़ाई के लिए रूके चचेरे भाई हेमचंद को हुई।
इस मामले में प्रारंभिक तौर पर ज्ञात हुआ था कि देवेन्द्र रात 11 बजे तक टीवी देखता रहा और उसे कम्प्यूटर से भी ज्यादा लगाव था। यह बात सामने आई है कि कहीं वह कम्प्यूटर पर ब्लू व्हेल चैलेंज गेम तो नहीं खेल रहा था, जिसका चैलेंज पूरा करने के लिए उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। मामले को इस चैलेंज से जोड़कर भी देखा जा रहा है। फिलहाल मामले में बालको पुलिस की विवेचना जारी है।


