मध्यप्रदेश में राज्य मंत्री का दर्जा पाए कम्प्यूटर बाबा ने अपने पद से इस्तीफा दिया
मध्यप्रदेश में कम्प्यूटर बाबा (नामदेव दास त्यागी) ने आज राज्यमंत्री पद का दर्जा लौटाने का ऐलान किया है

भोपाल। मध्यप्रदेश में कम्प्यूटर बाबा (नामदेव दास त्यागी) ने आज राज्यमंत्री पद का दर्जा लौटाने का ऐलान किया है।
कम्प्यूटर बाबा ने आज शाम यहां पत्रकार वार्ता कर राज्यमंत्री का दर्जा लौटाने की घोषणा करते हुए प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि संत समाज ने इस बारे में निर्णय लिया। राज्यमंत्री दर्जा होने के बावजूद वे कोई काम नहीं कर पाए। सरकार ने धर्म का काम नहीं किया और आगे भी नहीं कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि वे नर्मदा में अवैध उत्खनन पकड़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें यह नहीं करने दिया गया। ऐसे में वे राज्यमंत्री का दर्जा नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि अब वे संत समाज के साथ नर्मदा में अवैध उत्खनन रोकेंगे।
कम्प्यूटर बाबा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कल ही प्रदेश में गौ मंत्रालय बनाने की घोषणा के बाद नाराज बताए जा रहे थे। वे नर्मदा मंत्रालय की मांग कर रहे थे। कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि सरकार ने गाय के लिए कुछ नहीं किया।
पिछले दिनों कम्प्यूटर बाबा विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर कर चुके थे। कम्प्यूटर बाबा को इस वर्ष अप्रैल में ही चार अन्य संतों के साथ राज्यमंत्री पद का दर्जा दिया गया था।


