Begin typing your search above and press return to search.
कोलारस विधानसभा उपचुनाव के लिए व्यापक प्रबंध
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा उपचुनाव के लिए कल शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा उपचुनाव के लिए कल शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुरक्षा के लिए सभी पोलिंग स्टेशनों पर लगभग 2000 जवान तैनात किए गए हैं।
यहां पैरामिलिट्री रैपिड एक्शन विशेष सशस्त्र बल के साथ ही जिला पुलिस के जवान शामिल है।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने बताया कि 53 पुलिस की मोबाइल में बनाई गई है बॉर्डर से लिया गया है।
संदिग्ध लोगों और अपराधियों के आवागमन को रोकने के लिए चेकिंग लगाई गई है।
कोलारस विधानसभा क्षेत्र में 311 मतदान केंद्र है जिनमें 179 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।जिन पर पैरामिलिट्री फोर्स लगाया गया है तथा पुलिस मोबाइल है। मतदान के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।
Next Story


