अपशिष्ट पदार्थों से बन रहा खाद
जोन 5 द्वारा जोन स्तर पर जोन के डीडी नगर वार्ड क्रमांक 69 में स्थित जीई मार्ग के अनुपम गार्डन महावीर पार्क परिसर में तैयार ....

रायपुर। जोन 5 द्वारा जोन स्तर पर जोन के डीडी नगर वार्ड क्रमांक 69 में स्थित जीई मार्ग के अनुपम गार्डन महावीर पार्क परिसर में तैयार किये गये कम्पोस्टिंग पीट में गार्डन से प्रतिदिन बडी मात्रा में एकत्र होने वाले गीले कचरे गार्डन वेस्टेज से खाद बनाने का कार्य तेज गति से प्रारंभ करवा दिया गया है। गार्डन में ही जोन 5 द्वारा कम्पोस्टिंग पीट से गीले कचरे की खाद बनाकर गार्डन को निरंतर हरा भरा बनाये रखने रिसाइकल करने का कार्य करवाया जा रहा है।
अनुपम गार्डन में नगर निगम जोन 5 द्वारा गार्डन के चारो ओर वहां के गीले कचरे को खाद में बदलने 6 विभिन्न स्थानों पर गार्डन परिसर में कम्पोस्टिंग पीट बनाये गये है। इनमे से पहले कम्पोस्टिंग पीट में से अब तक लगभग 200 किलो खाद निकाली जा चुकी है । जिसे सूखाने का कार्य किया जा रहा है।
बारी-बारी से प्रत्येक कम्पोस्टिंग पीट से तैयार खाद निकालकर रिसाइकल करने का कार्य गार्डन व शहर के उद्यानो, मैदानो, मार्ग विभाजको को हरा भरा बनाने किया जायेगा। अनुपम गार्डन से सभी 6 कम्पोस्टिंग पीट में से लगभग 3 क्विंटल कम्पोस्ट खाद प्राप्त होनी अनुमानित है। जिसका पर्यावरण संरक्षण हेतु पूर्ण सदूपयोग किया जाना प्रस्तावित है।
जोन 5 द्वारा बडी मात्रा में कम्पोस्टिंग पीट के माध्यम से अनुपम गार्डन के वेस्टेज को खाद में परिवर्तित करके उसे सुखाने का कार्य किया जा रहा है एवं सुखाये जाने के बाद गीले कचरे की खाद को अनुपम गार्डन के लान एवं क्यारियों, पेड पौधो में निरंतरता से हरियाली कायम रखने रिसाइकल करने का कार्य किया जा रहा है।


