निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करे: सांसद साहू
लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में यहां संयुक्त जिला कार्यालय भवन के दृष्टि सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक आयोजित की गई है

बेमेतरा। लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में यहां संयुक्त जिला कार्यालय भवन के दृष्टि सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक आयोजित की गई है।
समिति के अध्यक्ष सांसद साहू ने बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने एवं निर्माण से संबंधित कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पिछली बैठक का पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर विधायक अवधेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ टारजन साहू, साजा ओमप्रकाश वर्मा, कलेक्टर महादेव कावरे, जिला पंचायत की सी.ई.ओ. एस. आलोक, अपर कलेक्टर द्वय के.एस. मंडावी, एस. आर. महिलांग, समिति के सदस्य अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला श्रीमती सविता हिरवानी, टी.आर. जनार्दन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद साहू ने सर्वप्रथम अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए इन कार्यों में गुणवत्ता का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। साहू ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किस गांव में किस-किस मद में कौन-कौन से कार्य सांसद निधि से पूर्ण हुआ है, इसकी सूची उपलब्ध कराने को कहा।
ताकि जनसंपर्क भ्रमण के दौरान रूट चार्ट बनाकर इस कार्यों का अवलोकन मेरे द्वारा किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि सांसद निधि से कार्य पूर्ण हुआ है या प्रारंभ होने वाला है तो शिलालेख में इसका अवश्य उल्लेख होना चाहिए, विभागीय अधिकारीगण इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें।
सांसद ने कहा कि निर्माण एजेन्सी से कहा कि स्वीकृत अप्रारंभ कार्य की सूची भी उपलब्ध करायें। किस कारण से वह कार्य शुरू नहीं किया जा सका, ताकि उस राशि का दूसरी जगह उपयोग किया जा सके। कलेक्टर महादेव कावरे ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विभागीय कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करायें।


