Top
Begin typing your search above and press return to search.

निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करें : सिंह

  स्थानीय सांसद व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने शनिवार को जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओ एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया

निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करें : सिंह
X

गाजियाबाद। स्थानीय सांसद व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने शनिवार को जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओ एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह जिन निर्माण कार्यो के लिए जो समय सीमा निर्धारित है उसी में उसे पूरा करें। यदि परियोजना में किसी अधिकारी को कोई समस्या आ रही है या उसका निस्तारण शासन स्तर से होना है तो मुझे बताए उसका निस्तारण कराया जाएगा।

सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली पानी एवं सड़क तथा स्वास्थ्य सुविधाएं आम जनता को उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है अत: सम्बन्धित विभागीय अधिकारी सुुुनिश्चित करे कि उनके विभाग के जो भी कार्य चल रहे है वह समय से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरे हो। सिंह ने मुख्य अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि सौभाग्य योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना आदि योजनाओं के लक्ष्य निर्धारित समय में पूरा करे। मुख्य अभियन्ता विद्युत ने बताया कि आईपीडीएस योजना के तहत 17 नये 33/11 केवी सवस्टेशन प्रस्तावित थे जिनमें से 16 पर कार्य प्रगति पर है 12 सवस्टेशन का ऊर्जीकरण पूरा हो गया है।

अवशेष का कार्य जून 18 तक पूरा कर लिया जाएगा। योजना के तहत 33 केवी के 9 सव स्टेशन की क्षमता वृद्वि की गई है। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने इस अवसर पर जनपद में विद्युत, सड़क, पुल तथा मैट्रो की चल रही विभिन्न बड़ी परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के लक्षित परिवारों का विद्युत कनैक्शन दिए जा चुके है। उसके लिए जनपद में समय-समय पर शिविर लगाए गए है।

उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए है कि ग्रामीण क्षेत्र में 31 मार्च से पूर्व शतप्रतिशत मीटर लगा दिए जाए। जिलाधिकारी ने सामाजिक सहायता योजना की विभिन्न पेंशन योजनाओं निराश्रित विधवा तथा वृद्वावस्था पेंशन व विकलांग पेशंन के सम्बन्ध में समय-समय पर चलाये गए अभियान एवं शिविरों के माधयम से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किए जाने हेतु की गई प्रशासनिक कार्यवाही की जानकारी दी।

सिंह ने स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि हैण्डपम्प स्थापना से ज्यादा महत्वपूर्ण है हैण्डपम्म से मिलने वाले पानी की गुणवत्ता सही हो और वह पीने योग्य हो। मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि जनपद में 393 हैण्डपम्प रिबोर तथा 404 नए हैण्डपम्प लगाए गए है।

सभी विकास खण्डों में एक रजिस्टर रखवाया गया है जिसमें खराब हैण्डपम्पों की शिकायत अंकित की जा सकती हैै। रजंन ने बताया कि जिले में कुल 31 पेयजल योजनाओं में से 25 योजनाएं चालू हालत में है। निर्माणाधीन 10 परियोजनाओं में 5 परियोजनाओं में जलापूर्ति हो रही है वर्ष 2016-17 में चयनित ग्राम मीरपुर हिन्दू हेतु पेयजल योजना के लिए 175-63 लाख स्वीकृत है। योजना पर अब तक 96. 31 लाख रूपए व्यय किए जा चुके है। बैठक में केंद्रीय मंत्री सिंह ने विजय नगर आरओबी निर्माण कार्य की प्रगति, गाजियाबाद में मैट्रों कार्य की प्रगति एवं विस्तार योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के चौडीकरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा की तथा लम्बित कार्य निर्धारित समय सीमा मे पूरा कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने इस अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय अन्त्यौदय योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, राष्टï्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड डे मील स्कीम, समेकित बाल विकास कार्यक्रम तथा सांसद आदर्श ग्राम योजना आदि की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it