नर्मदा जयंती की सभी व्यवस्थाएं समय सीमा में पूरी करें : कलेक्टर
नवीन कलेक्ट्रेट भवन सभागार में कलेक्टर आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में नर्मदा जयंती एवं रामजी बाबा मेले के आयोजन संबंधी बैठक आयोजित हुई

होशंगाबाद। नवीन कलेक्ट्रेट भवन सभागार में कलेक्टर आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में नर्मदा जयंती एवं रामजी बाबा मेले के आयोजन संबंधी बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर आशीष सक्सेना ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उन्हें सौपे गये दायित्वों को समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग यह सुनिश्चित करें कि जयंती से पूर्व जल मंच का निर्माण पूर्ण हो जाए। जल मंच पर बैठने वाले अतिथियों की अंतिम सूची पुलिस विभाग को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला शिक्षा अधिकारी सेठानी घाट पर रंगोली बनवाने की व्यवस्था करेंगे।
उन्होंने जिला कमाण्डेंट होम गार्ड को निर्देशित किया कि वे घाट पर पर्याप्त मात्रा में तैराक, नाव तथा लाईफ जैकेट्स की व्यवस्था रखे। उन्होंने एमपीईबी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यक्रम दिवस पर सुचारू विद्युत व्यवस्था रखना सुनिश्चित करें। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम दिवस पर झंडा चौक से आगे कोई भी वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद सक्सेना ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम में विशेष अतिथियों को सर्किट हाउस घाट से जल परी नाव में बैठाकर सेठानी घाट तक ले जाया जायेगा। सीएमओ श्री अमरसत्य गुप्ता ने बताया कि नर्मदा जयंती पर ईको फ्रेंडली दीपक ही नर्मदा में प्रवाहित किए जायेंगे।
बैठक में रामजी बाबा मेले के आयोजन संबंधी चर्चा में यह निर्णय लिया गया कि मेले में लगने वाली दुकानों का आवंटन नीलामी के माध्यम से किया जायेगा। मेले में दुकाने रात्रि 12 बजे तक खुली रहेंगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, एसडीएम वृंदावन सिंह, डिप्टी कलेक्टर आरएस बघेल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।


