लापता लैलूंगा विधायक को खोजकर लाने की शिकायत
जिले के लैलूंगा विधानसभा की विधायक व प्रदेश की संसदीय सचिव सुनीति राठिया के गुमशुदा होने को लेकर उनके मतदाता कल चक्रधर नगर थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे

रायगढ़। जिले के लैलूंगा विधानसभा की विधायक व प्रदेश की संसदीय सचिव सुनीति राठिया के गुमशुदा होने को लेकर उनके मतदाता कल चक्रधर नगर थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे।
लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में बतौर विधायक पद पर सुनीति राठिया ने भाजपा की टिकट से चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के मतदाताओं को न तो कोई सौगात दी है और न ही उनके क्षेत्रों में होने वाली समस्याओं को लेकर कोई आवाज उठाई है। इसी से परेशान होकर दर्जनों लोगों ने चक्रधर नगर थाना पहुंचकर यह शिकायत दर्ज कराई कि उनकी एमएलए सुनीति राठिया कई सालों से गायब हैं और वे दिख नहीं रही। क्षेत्र के रवि यादव, एसके यादव बताते हैं कि लंबे समय से अपने विधानसभा क्षेत्र में उनके दर्शन नहीं होने से परेशान होकर वे यहां पहुंचे थे और पुलिस से चाहते हैं कि वे उनके विधायक को ढूंढकर लाएं।
इनका यह भी आरोप है कि विधायक बनने के बाद से सुनीति राठिया कहां गई है उन्हें पता नहीं चल पा रहा है। इसके लिए वे सीधे पुलिस में शिकायत करके यह जानना चाहते हैं कि उनकी एमएलए गई तो गई कहां। इस पूरे मामले में पुलिस के अधिकारी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं।


