Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्काई प्रबंधन के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत

ग्राम टेमटेमा स्थित स्काई प्लांट में काम करने वाली 30 वर्षीय महिला ने कम्पनी के उच्च अधिकारियों पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत थाना में दर्ज कराई है

स्काई प्रबंधन के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत
X

खरसिया। ग्राम टेमटेमा स्थित स्काई प्लांट में काम करने वाली 30 वर्षीय महिला ने कम्पनी के उच्च अधिकारियों पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत थाना में दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग को लेकर कंपनी के गेट के बाहर प्रदर्षन भी किया।

विगत एक वर्ष से ग्राम चपले की जानकी बाई पति स्व.शिवलाल पटैल स्काई कम्पनी में मजदूरी का कार्य कर रही है। थाना में शिकायत दर्ज करते हुए इस महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि दिनांक 11 सितम्बर को मैं कार्य के लिए गई थी , जहां कम्पनी के ही सिफ्ट इन्चार्ज इमरान खान के द्वारा मुझसे अश्लील हरकतें करते हुए कहा गया कि आज रात को कम्पनी के प्रबंधन अर्जुन मालाकार व एमडी विकास अग्रवाल के साथ जाना है। फिर जबरदस्ती करने लगा जिसका मैने विरोध किया तो वह कम्पनी से निकालने व जान से मारने की धमकी देने लगा।

जानकी ने कहा कि हर दो तीन दिन में मुझे जबरदस्ती प्रबंधन व एमडी के आफिस में भेजा जाता है, जहां वे लोग जबरन अश्लील हरकतें करते हैं। यहां और भी महिलाओं के साथ यही व्यवहार किया जाता है। बेवा होने के कारण मुझ पर बच्चों के परवरिश की जिम्मेदारी है इसलिए अब तक मैं चुपचाप सहन करती रही। लेकिन आज जब मैंने गलत हरकतों का पुरजोर विरोध किया तो मुझे कम्पनी मे कार्य करने के लिए मना कर दिया गया। पीड़ित महिला की आप बीती को लेकर क्षेत्र में सैकड़ों ग्रामीणों ने कम्पनी प्रबंधन से बात करनी चाही, लेकिन प्रबंधन के अड़ियल रवैये के कारण जब बात नहीं बनी तो उचित कार्यवाही की मांग को लेकर गेट के बाहर प्रदर्शन किया।
थाना प्रभारी के द्वारा उचित कार्यवाही की आश्वासन पर ग्रामीणों के द्वारा यह प्रदर्शन समाप्त किया गया।

इस बाबत जब स्काई प्लांट के एच आर अर्जुन मालाकार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझ पर लगे सभी आरोप निराधार हैं मैंने किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की है।

महिला पुलिस की टीम करेगी जांच- टी.आई.

महिला के द्वारा शिकायत की गयी है, जिसकी जांच के लिए महिलापुलिस की टीम बनाकर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

छठवें दिन भी प्रेरकों का धरना जारी

अपनी तीन सुत्रीय मांगो को लेकर प्रेरकों की धरना लगातार छठवें दिन भी जारी रही। जिसमें विकासखण्ड के सैकड़ों प्रेरको ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया । ज्ञात हो कि नियमितिकरण एवं मानदेय वृद्धि जैसे मांगों केा लेकर विकासखण्ड़ के प्रेरकों का धरना प्रदर्षन 08 सितम्बर से चल रही है। इस दौरान प्रेरकों ने साक्षरता का बहिष्कार किया एवं साक्षरता सप्ताह के किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया। इसी क्रम में धरना प्रदर्शन के सातवें एवं अंतिम दिन आज विकासखण्ड के सैकड़ों प्रेरक, प्रेरक संघ की अगुवाई में जनदप पंचायत धरमजयगढ़ से रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यलय पहॅूचें। जहां देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it