खाद्यान्न वितरण में अफरा-तफरी की शिकायत
खरसिया क्षेत्र के ग्रामों में खाद्य विभाग की मिलीभगत से राशन वितरण में भारी अनियमितता की शिकायतें आ रही

खरसिया। खरसिया क्षेत्र के ग्रामों में खाद्य विभाग की मिलीभगत से राशन वितरण में भारी अनियमितता की शिकायतें आ रही हैं । कुछ दिनों पूर्व छत्तीसगढ़ एकता युवा मंच के द्वारा ग्राम पंचायत पतरापाली में राशन के खाद्यान्न की अफरा.तफरी की शिकायत खरसिया एस डी एम को की गई थी जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होने से अब छत्तीसगढ़ एकता युवा मंच के कार्यकर्ता एवं महिला पुरुषों ने जिला अध्यक्ष को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। वर्तमान में ग्राम पंचायत पतरापाली की पीडीएस दुकान जिसे सिद्धेश्वर महिला स्व सहायता समूह पतरापाली द्वारा संचालन किया जा रहा है।
जिन्होंने अगस्त माह का पूरा राशन वितरण ना कर राशन का गमन किया है शिकायत की जांच होने पर सत्य सामने आया जो चौंकाने वाला है टैबलेट में राशन वितरण बताया गया है उक्त राशन वितरण की अफरा.तफरी को छत्तीसगढ़ एकता युवा मंच के द्वारा उजागर किया गया है जिसका ज्ञापन उन्होंने खरसिया एस डी एम को दिया था परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण पुन: जिला अध्यक्ष के जनदर्शन में 28 अगस्त को ग्रामीणों सहित एकता युवा मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया गया एवं शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है छत्तीसगढ़ एकता युवा मंच पर गंभीर आरोप खरसिया के खाद विभाग पर लगाया है कि राशन वितरण में भारी अफरा.तफरी की जा रही है जिस पर रोक लगनी चाहिए।


