मनरेगा के कार्यों में फर्जी आहरण की शिकायत
सरपंच द्वारा मनरेगा के कार्यो में फर्जी राशि आहरित करने की शिकायत ग्रामवासियों ने कलेक्टर बिलासपुर से करते हुए कार्यवाही का मांग किया है

तखतपुर। सरपंच द्वारा मनरेगा के कार्यो में फर्जी राशि आहरित करने की शिकायत ग्रामवासियों ने कलेक्टर बिलासपुर से करते हुए कार्यवाही का मांग किया है।
कलेक्टर को सौंपे आवेदन में ग्रामीणों ने शिकायत किया है कि ग्राम पंचायत खैरी में मनरेगा के तहत सरपंच श्रीमती गोदावरी सिंगरौल सचिव नाथूराम एवं रोजगार सहायक शीतल के द्वारा अपने रिश्तेदारों के नाम से फर्जी बिल बनाकर राशि आहरित कर लिए है जबकि इनके रिश्तेदार एक भी दिन मनरेगा के तहत कार्य नही किए है।
वहीं इन्होंने कहा है कि सरपंच सचिव के द्वारा शौचालय निर्माण, मुलभूत की राशि, जेआरवाई की राशि, नाली निर्माण, सीसी रोड़ निर्माण, ट्यूब वेल खनन, कांजी हाऊस में तालाब निलामी मेें गड़बड़ी की है इसने विरूद्ध कार्यवाही की जाए। मांग करने वालों में विरेंद्र कुमार, जीवराम, आनंद, सुखाऊ, मेवाराम, सुधराम, अशोक कुमार, हिंसा राम, संतोष, अरविंद शामिल हैं।


