प्रधानमंत्री आवास व शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत
ग्राम पंचायत धूमा के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना तथा स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय निर्माण में हो रही गुणवत्ताहीन कार्य की शिकायत आज कलेक्टर से की

बिलासपुर। ग्राम पंचायत धूमा के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना तथा स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय निर्माण में हो रही गुणवत्ताहीन कार्य की शिकायत आज कलेक्टर से की।
आज दोपहर ग्राम पंचायत धूमा के आवास योजना अंतर्गत आने वाले हितग्राही काफी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के सरपंच सचिव तथा रोजगार सहायक द्वारा मनमाने तरीके से आवास का निर्माण किया जा रहा है वहीं हितग्राहियों के खाते में रकम जमा नहीं की जा रही है।
हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकान की छत गिर गई थी जिसकी शिकायत सरपंच द्वारा की गई थी। आधी स्थिति में निर्माण कार्य अधूरा है। हितग्राहियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने उचित कार्रवाई की मांग की जाए देने वालों में अघनिया बाई, रामप्रित गोंड़, कचरा बाई, दुर्गेश पटेल महिलांग यादव सहित काफी लोग शामिल थे।


