आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर पूर्व सांसद के खिलाफ शिकायत
इंदौर शहर की हीरानगर थाना पुलिस को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इंदौर प्रचारक सागर ने कांग्रेस के वरिष्ट नेता प्रेमचंद के विरूद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री सांझा किये जाने की शिकायत की हैं
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की हीरानगर थाना पुलिस को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इंदौर प्रचारक सागर चौकसे ने पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ट नेता प्रेमचंद गुड्डू पर संघ के विरूद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री सांझा किये जाने की शिकायत की हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार को सागर चौकसे सहित दो दर्जन से अधिक संघ कार्यकर्ताओ ने पुलिस थाना हीरानगर पहुंचकर प्रेमचंद गुड्डू के विरुद्ध एक शिकायत दर्ज कराई हैं।
शिकायत में श्री गुड्डू पर आरोप लगाते हुए कहा गया हैं कि उन्होंने गत दो अक्टूबर को गाँधी जयंती के अवसर पर अपने अधिकृत फेस बुक अकाउंट से संघ कार्यर्कताओ के एक फोटो में छेड़छाड़ कर उसे आपत्तिजक सन्देश के साथ पोस्ट किया हैं।
शिकायत को वरिष्ट अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया हैं। पुलिस शिकायत की जांच कर रहीं हैं।
शिकायतकर्ता इंदौर आरआरएस प्रचारक सागर चौकसे ने आज संवाददाताओं को बताया कि इस संबंध में उनकी जानकारी में श्री गुड्डू की विवादित और आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट आने के पश्चात उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई हैं।
श्री चौकसे ने आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन बाद भी पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू नहीं की हैं। यदि पुलिस द्वारा इस मामले में अपराध पंजीबद्ध नहीं किया जाता हैं तब वे न्यायालय की शरण लेंगे। पोस्ट से देश के लाखो स्वयं सेवको की भावनाये आहत हुई हैं।
इस संबंध में वरिष्ट कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के आलोट संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद रहे प्रेमचंद गुड्डू से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया हैं।


