फर्जी वीडियो के आरोप में डीएसजीएमसी प्रमुख के खिलाफ शिकायत दर्ज
मंजीत सिंह जीके पर उनके फर्जी वीडियो क्लिप का इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।

नयी दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी(डीएसजीएमसी) के प्रमुख मंजीत सिंह जीके पर उनके फर्जी वीडियो क्लिप का इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।
दिल्ली पुलिस एवं इसके साइबर अपराध प्रकाेष्ठ को कल सौंपी अपनी शिकायत मेंटाइटलर ने आरोप लगाया कि वीडियो क्लिप पूरी तरह से फर्जी हैं और उनका निहित स्वार्थ के कारण मीडिया में प्रचार- प्रसार किया गया है।
सिंह ने कहा कि डीएसजीएमसी प्रमुख और उनके सहयोगियों ने उनकी छवि धूमिल करने की नीयत से एक साजिश के तहत इस वीडियो क्लिप काे फैलाया है।
टाइटलर के अनुसार श्री सिंह ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में उनके खिलाफ फर्जी तरीके से बनाये वीडियो क्लिप को उनके खिलाफ 'स्टिंग' ऑपरेशन बताकर पेश किया जिसका इलेक्ट्रानिक मीडिया में सीधा प्रसारण किया गया।
उन्होंने कहा, '' मनजीत सिंह ने यह झूठ भी कहा कि मैंने यह स्वीकार किया है कि राजधानी में 1984 में हुए दंगे के दौरान मैंने सैकड़ों सिखों की हत्या की थी।''
टाइटलर ने कहा कि डीएसजीएमसी प्रमुख ने अनुचित राजनीतिक लाभ लेने के प्रयास के तहत ये आरोप लगाये। उन्होंने जांच एजेंसियों द्वारा इस मामले की आगे की जांच की मांग की।


