भोपाल के थाने में दिग्विजय के खिलाफ शिकायत
पाटीदार की मांग है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी वाले ट्वीट और रवीश कुमार के नाम से फर्जी ट्वीट करने पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाए

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए ट्वीट में अमर्यादित भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए एक सामाजिक कार्यकर्ता ने भोपाल के महाराणा प्रताप नगर थाने में शिकायती आवेदन देते हुए मामला दर्ज करने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटीदार ने शुक्रवार को एमपी नगर थाने के प्रभारी को दिए आवेदन में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक ट्वीट किया गया है, जिसमें दिग्विजय सिंह द्वारा प्रधानमंत्री के लिए एवं उनके समर्थकों के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया है, जो अशोभनीय है। इससे करोड़ों भारतवासियों की भावना आहत हुई है। इतना ही नहीं, रवीश कुमार के नाम से ट्विटर पर फर्जी ट्वीट किया गया, जो आपत्तिजनक है।
पाटीदार की मांग है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी वाले ट्वीट और रवीश कुमार के नाम से फर्जी ट्वीट करने पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।


