Begin typing your search above and press return to search.
जल की बर्बादी रोकने के लिए आयोजित हुई प्रतियोगिता
ऑल इंडिया वुमेन कांफ्रेंस ग्रेटर नोएडा शाखा तथा सामाजिक संस्था ह्यूमन टच फाउंडेशन द्वारा पानी की बर्बादी से बढ़ते जा रहे जल संकट पर एक जागरूकता कार्यक्रम का बिरौंडी गांव के पीडीएस स्कूल में आयोजन किया

ग्रेटर नोएडा। ऑल इंडिया वुमेन कांफ्रेंस ग्रेटर नोएडा शाखा तथा सामाजिक संस्था ह्यूमन टच फाउंडेशन द्वारा पानी की बर्बादी से बढ़ते जा रहे जल संकट पर एक जागरूकता कार्यक्रम का बिरौंडी गांव के पीडीएस स्कूल में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य जल की बर्बादी रोकना तथा जल की कमी से आने वाले संकटों से अवगत कराना था। संस्था की अध्यक्ष डॉ. उपासना सिंह ने होली के दिन होने वाले जल के दुरुपयोग को रोकने पर बोलते हुए कहा कि गीले रंगों की जगह सूखे रंगों से इस त्योहार को मनाना चाहिए। इस अवसर जल बचाओ,जीवन बचाओ शीर्षक पर एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया आयोजन किया गया।
विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में दीना पांचाल, अंकित मिश्रा व कुसुम राणा ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।
Next Story


