टेनिस में खेले गए एकल फाइनल मुकाबले
योजम्स एनसीआर ओपन टेनिस चैम्पियनशिप 2018 में रविवार को फाइनल मुकाबले खेले गए

नोएडा। योजम्स एनसीआर ओपन टेनिस चैम्पियनशिप 2018 में रविवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में 150 से अधिक खिलाड़ियों ने 8 श्रेणियों में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता आर्यन टेनिस अकादमी, शंकर स्पेशल स्कूल में खेली गई थी। प्रतियोगिता में बॉयज एकल अंडर-14 में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के आराध्या गोयल ने के.आर. मंगलम वर्ल्ड स्कूल के वेदांत सिंघल को 5-1 हराया। वही ग्रेटर वैली स्कूल के अर्जुन पसरीचा ने शनू मौर्य इंग्राम को 5-3 से हराया । लड़कों के एकल अंडर-14 फाइनल में ग्रेटर वैली स्कूल के अर्जुन पसरीचा ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के आराध्या गोयल को 6-2 पराजित किया।
गर्ल्स अंडर-14 के एकल फाइनल के तहत इंग्राम इंटर कॉलेज के शिवानी मौर्य ने डीएलएफ पब्लिक स्कूल के मनाशी को 6-3 से, फादर एनल स्कूल के मारीयाम सीरज ने रयान इंटरनेशनल स्कूल के सातक्षी को 5-4 से हरया। गर्ल्स अंडर-12 का सेमीफाइनल डीएलएफ पब्लिक स्कूल के तुशार राउतेला को 4-1 से अमिता इंटरनेशनल स्कूल के अर्नाव कौल और दूसरे सेमीफाइनल में डीपीएस के प्रियजन पर 4-1 से खेतान के स्कूल के कार्तिकेय त्यागी ने जीता।
लड़कों के अंडर- 12 फाइनल में डीएलएफ पब्लिक स्कूल के तुषार राउतेला खेतान इस्कूल के कार्तिकेय त्यागी को 5-2 से हरया। लड़कियों के अंडर- अंडर 12 सेमी फाइनल में रयान इंटरनेशनल के शताक्षी ने अदिती पांडे को 4-0 से हरा दिया और रा•ााग्य विद्यालय की कशिश गिरि ने रियान इंटरनेशनल के वर्धा तोमर को 4-1 से जीत लिया।
लड़कियों की एकल अंडर-12 फाइनल में रयान इंटरनेशनल स्कूल की सताक्षी ने रामग्या स्कूल की कशिश गिरी से 5-0 से जीत दर्ज की।


