कंपनी मालकीन की कार ओवरटेक कर दिनदहाड़े 8 लाख की लूटे
सेक्टर-81 में गुरुवार को दिनदहाड़े एसेंट कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर एक इनोवा कार में जा रही एवेंटस कंपनी की महिला से आठ लाख रुपए लूट लिए

नोएडा। सेक्टर-81 में गुरुवार को दिनदहाड़े एसेंट कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर एक इनोवा कार में जा रही एवेंटस कंपनी की महिला से आठ लाख रुपए लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अपनी कार में सवार होकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली फेस-2 पुलिस ने छानबीन की। पुलिस विभिन्न एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक रितिक अरोड़ा जंगपुरा दिल्ली में रहती है। वह सीओ एंवेट्स के नाम से अपनी कंपनी चलाती है। गुरुवार को वह अपने ड्राइवर धर्मेन्द: व एक सहेली के साथ आठ लाख रुपए लेकर इनोवा कार से जा रही थी। कार ड्राइवर धर्मेन्द: चला रहा था।
जबकि, रितिका व उनकी सहेली पीछे बैठी थी। अभी वह सेक्टर-81 में ही पहुंची थी। इस दौरान पीछे से आई एक एसेंट कार ने उनकी इनोवा कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया। इसके बाद एसेंट कार से उतरे बदमाशों ने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद बदमाश आठ लाख रुपए से भरा बैग लेकर आसानी से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने हथियारों के बल पर इस घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। लूट की वारदात को देखकर मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली फेस-2 पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना की।
करीबी पर जताया जा रहा शक
इस वारदात में पुलिस पीड़िता के किसी करीबी पर शक जता रही है। क्योंकि, पीड़िता रितिका घर से पैसा लेकर निकली थी। अगर बैंक से पैसा निकालकर सीधे आती तो मान लिया जाता कि, बैंक से ही लुटेरे पीछे लगे है। इसलिए किसी करीबी पर ही वारादात को अंजाम देने का शक जताया जा रहा है।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
सेक्टर-81 में घटनास्थल तक पीड़िता की इनोवा गाड़ी की जिन रास्तों से होकर गुजरी है, पुलिस ने उन रास्तों को सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा, जिसमें पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे है।
क्या कहते है अधिकारी
एवेंट कंपनी से मालिक से लूट हुई है। एसेंट कार सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस विभिन्न एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-श्वेता पांडेय, सीओ थर्ड


