मोदी सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर सीपीआई करेगी प्रदर्शन
भाकपा मोदी सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर 26 मई 2017 को धरना, प्रदर्शन, नुक्कड़ सभा का आयोजन करेगी और आरएसएस, बीजेपी, नरेंद्र मोदी सरकार की पिछले तीन सालों की सभी क्षेत्रों में नाकामी उजागर करेगी।

नई दिल्ली, 24 मई (देशबन्धु)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रदेश स्तर पर नरेंद्र मोदी सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर 26 मई 2017 को धरना, प्रदर्शन, नुक्कड़ सभा का आयोजन करेगी और आरएसएस, बीजेपी, नरेंद्र मोदी सरकार की पिछले तीन सालों की सभी क्षेत्रों में नाकामी उजागर करेगी।
यह जानकारी देते हुए कामरेड धीरेंद्र ने बताया कि नरेंद्र मेादी सरकार 26 मई को अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे करने जा रही हैं और पिछले तीन वर्ष मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में अराजकता व तनाव बढ़ाने का कार्य किया हैं। देश के ताने बाने को जाति व धर्म के आधार पर पूरी तरह से तबाह करने में जुटी है।
समाज के गरीब, अल्पसंख्यक, दलित, विधार्थी, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है रेल टिकटों की नीलामी, दिल्ली मेट्रो के किराये में 60 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि, महंगाई पर रोक नहीं। चुनावी वादों को भूल गये, दिन दहाड़े हत्या बलात्कार व लूट का नया रिकार्ड बना कर क्या यही अच्छे दिन दिए हैं।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इसीलिए प्रदर्शन का ऐलान किया है और ये प्रदर्शन पूर्वी दिल्ली जिला के कामरेड केहर सिह, शकरपुर में, पश्चिमी दिल्ली जिला में कामरेड एसएल कश्यप, मंगोलपुरी बी ब्लॉक (काली मंदिर) के पास व उतरी पूर्वी दिल्ली जिला में उस्मानपुर में और शहरी दिल्ली जिला के कामरेड इकराम, जिला सचिव के नेतृत्व में अजमेरी गेट पर सुबह 11 बजे से करेंगे।


