कॉमनमैन शिवराज मुख्यमंत्री निवास छोड़कर पहुंचे नए आवास
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री निवास छोड़कर अपने नए निवास में पहुंच गए

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री निवास छोड़कर अपने नए निवास में पहुंच गए।
चौहान ने ट्वीट कर लोगों से कहा - आज से मैं अपने नए आवास बी-8, 74 बंगले पर आप अभी से मिलूंगा। घर पहले से छोटा है, पर दिल हमेशा की तरह बड़ा है। बेझिझक आते रहें और मिलते रहें, मेरे घर के दरवाजे आप के लिए हमेशा खुले हैं। ये जीवन आप लोगों के लिए ही समर्पित है। -
आज से मैं अपने नए आवास बी-8 74 बंगले पर आप सभी से मिलूंगा। घर पहले से छोटा है, पर दिल हमेशा की तरह बड़ा है। बेझिझक आते रहें और मिलते रहें, मेरे घर के दरवाजे आप के लिए हमेशा खुले हैं। ये जीवन आप लोगों के लिए ही समर्पित है।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 21, 2018
चौहान ने मुख्यमंत्री पद से हटते ही ट्विटर पर अपना स्टेटस 'कॉमनमैन ऑफ मध्यप्रदेश' कर लिया है।
इसके पहले कल चौहान ने भोपाल से बीना तक की यात्रा ट्रेन से की थी। इस दौरान की कई तस्वीरें ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा था कि लोगों से उन्हें बेहद प्यार मिल रहा है और वे इससे अभिभूत हैं। भोपाल से बीना के बीच दो स्टेशनों गंजबासौदा और मंडीबामोरा पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने स्टेशन पहुंच कर उनका स्वागत किया था।
आज बीना में जिस तरह आप लोगों ने मुझे स्नेह और आशीर्वाद दिया, उससे मन आनंदित हो गया। बीना के सभी नागरिकों का हृदय से धन्यवाद। आप सभी का आभार। pic.twitter.com/RlTBlncySn
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 20, 2018


