आम जन को नशा से बचने के लिए किया गया जागरुक
नशा मुक्ति केन्द्र में मरीजों के लिए उचित पुनर्वास की व्यवस्था की मांग

ग्रेटर नोएडा। नशा मुक्ति केंद्र एवं प्रशिक्षण संस्थान हग्स लाइफ हॉलिस्टिकष् ने आम जन के बीच चर्चा का विषय रख रहा है, अवैध पनप रहे नशा मुक्ति केन्द्र और सरकार तथा जिला नोडल कार्यालयों द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के विभिन्न प्रावधानों द्वारा जिले में चल रहे तमाम नशा मुक्ति केन्द्रों का सर्वेक्षण पर चर्चा की।
नशा मुक्ति केंद्र एवं प्रशिक्षण संस्थान ष्हग्स लाइफ हॉलिस्टिक के अध्यक्ष लवलिट पीर ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान जो कि भारत सरकार का प्रमुख अभियान है, गौतम बुध नगर में लम्बे अरसे से पुरजोर कोशिशों से उनके व उनके संस्थान द्वारा सफलता पूर्वक उद्देश्य सार्थक तरह से बढ़ चढ़ कर क्षेत्र में चलाया जा रहा है जिससे जनता न केवल नशे की सामाजिक कुरीति के प्रति जागरूक हो रही है साथ ही नशे के रोकथाम के प्रति भी विभिन्न जरियों की ओर अग्रसर है, क्षेत्र का युवा और हर वर्ग का पीड़ित है।
अध्यक्ष लवलिट पीर की अपील है कि नशा मुक्त भारत अभियान 2.0 के नोडल अधिकारियों से, कि वे आगे आकर जिले में फैल रहे तमाम नशा मुक्ति केंद्रों के संचालकों व केंद्र के स्टाफ से प्रत्यक्ष जनसम्पर्क को बढ़ावा दे।
रचना ने कहा कि आए दिन नशा मुक्ति केन्द्रो में नाजायज और गैरकानूनी तथा मौत जैसी गंभीर परिस्थितियों को काबू करने की जरुरत है। नशा मुक्ति केन्द्रों पर पुनर्वास की व्यवस्था होनी चाहिए, इससे पीड़ित के जीवन को बचाया जा सकता है, बल्कि नशेबाज के चिन्तित सगे सम्बधियों को भी सुकून की जिन्दगी प्रदान की जा सकती है।
इस दौरान उमंग, प्रदीप गोयल, विकल्प, रचना वशिष्ठ,लवलिट पीर, प्रो. पुष्करनाथ पीर, रवि छकमोला, रमा, स्नेहलता, जगवती नागर, संतरा देवी, डॉ. अरविन्द आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।


