Begin typing your search above and press return to search.
अवैध दुकान से आम लोग हलाकान-परेशान
खरोरा के शासकीय अंग्रेजी देसी, शराब दुकान के सामने मुख्य मार्ग पर चकना दुकान के अवैध संचालन के चलते जहां आम राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है

खरोरा। खरोरा के शासकीय अंग्रेजी देसी, शराब दुकान के सामने मुख्य मार्ग पर चकना दुकान के अवैध संचालन के चलते जहां आम राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है वही चखना दुकान संचालक के द्वारा आबकारी नियम की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम शराब प्रेमियों को शराब परोसा जा रहा है अबकारी अधिकारियों की मिलीभगत के चलते यह कारोबार काफी फल-फूल रहा है ,वही इसके चलते आम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है सबसे ज्यादा बाहर गाव से खरोरा पढ़ने आ रही छात्राओं चखना दुकान मे खडे शराबियों परेशानी होती है । प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के छडिया पचरी मार्ग पर अंग्रेजी और देसी शराब दुकानों का संचालन किया जा रहा है वही शराब प्रेमियों के लिए चकना दुकान खोल उन्हें शराब परोस कर दुकान संचालकों द्वारा चखना की व्यवस्था किया जा रहा है जिसके चलते सरि छडिया, पचरी नहरडीह ,सहित दर्जनों गांव के मुख्य मार्ग होने के कारण खरोरा आने जाने वाली महिलाओं व छात्र-छात्राएं सहित आम लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं आये दिन शराबियों के द्वारा आम राहगीरों के साथ मारपीट, बदसलूकी कर अभद्र व्यवहार कर अपमानित कर किया जाता है जिसकी शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते इन चकना दुकान संचालकों व शराबियों का हौसला बुलंद है इन दुकानों में खुलेआम शराब पिलाने के चलते दुकानों में शराब पीने वालों की काफी भीड़ हो जाती है इसके लिये दूकानदार शराबियों को डिसपोजल ग्लास व पानी पाऊच कि व्यवस्था कराने के चलते आस पास की जगहों मे प्लास्टिक का ढेर जमा हो गया है जो पर्यावरण के लिये खतरा है वही चखना दुकानो के नजदीक खेतों मे प्लास्टिक पहुंच जाने से किसान परेशान है ,वही दुकान के सामने शराबियों के भीड चलते आवागमन मैं आम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है सबसे ज्यादा स्कूली छात्र छात्राओं को इन मार्गों से होकर गुजर कर छात्र छात्राओं को अपनी शाला जाने में असहज महसूस होती है। जिसका मुख्य कारण शराब प्रेमियों के द्वारा रोड में खड़े होकर गाली गलौज सहित अभद्र टिप्पणी करना है, जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत पथरी के सरपंच अभिषेक वर्मा सहित छडिया नहर डीह के सरपंचों के द्वारा खरोरा थाने व आबकारी विभाग से की है शिकायत के बाद भी अब तक करवाई नहीं होना चकना दुकान संचालकों वह अबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत को बताती है अबकारी एक्ट जानकारों का कहना है की सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान वह देसी शराब दुकानों में चकना दुकान का संचालन वह शराब पिलाना गैरकानूनी है इसके अंतर्गत चकना दुकान संचालकों के खिलाफ अबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जानी चाहिए वही स्थानीय पुलिस का भी जवाबदेही है किन चकना सेंटरों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक करवाई कर इस अवैध शराब कारोबार को रोका जा सके इस बीच चकना दुकानों का विगत 2 सालों से सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है जिसके चलते अब तक आसपास के दर्जनों गांव के छात्र-छात्राएं खरोरा के शाला में आकर अध्ययन कर रही थी उन्हें इन शराब दुकान के सामने मुख्य मार्ग पर चखना दुकान में शराबियों की भीड़ के चलते किसी अनहोनी के डर के चलते इनके परिजन बच्चों को स्कूल भेजने की मानसिकता नही बना पा रहे है। इस सबंध में रायपुर जिला के अबकारी अधिकारी धु्रव का कहना है की इन दुकान दारो के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।
Next Story


