कमिश्नर और कलेक्टर ने गौशाला का किया आकस्मिक निरीक्षण
दुर्ग संभाग के कमिश्नर बृजेशचंद्र मिश्र और कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने संयुक्त रूप से जिले के ग्राम गोडमर्रा स्थित फूलचंद गौशाला और ग्राम रानो स्थित मयूरी गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया
रायपुर। दुर्ग संभाग के कमिश्नर बृजेशचंद्र मिश्र और कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने संयुक्त रूप से जिले के साजा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम गोडमर्रा स्थित फूलचंद गौशाला और ग्राम रानो स्थित मयूरी गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण कर गौशाला में पशुओं की देखभाल, चारे व बीमार पशुओं की उपचार की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामवासियों तथा राजस्व, पशु चिकित्सा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अमलों से गौशाला प्रबंधन के संबंध में जानकारियां ली।
कमिश्नर और कलेक्टर को अवगत कराया गया कि फूलचंद गौशाला गोडमर्रा में 411 पशु है। इसी प्रकार मयूरी गौशाला रानो में 291 पशु है। बीमार पशुओं का उपचार पशु चिकित्सा विभाग द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा पैरा एवं हरी चारा आदि की व्यवस्था की गई है। कमिश्नर मिश्र ने संबंधित ग्राम पंचायत के सचिवों को गौशाला की सफाई एवं पशुओं के लिए सुखा चारा का पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला में पशुओं की देखभाल हेतु संबंधित हलका पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की ड्यूटी लगाने तथा किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल एस.डी.एम. के माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर मिश्र ने राजस्व और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी अमले को हिदायत दी कि किसी भी हालत में ईलाज के अभाव में पशुओं की मृत्यु न हो इस पर वे विशेष ध्यान देंवे। गौशाला के पशुओं को शेड के अंदर ही रखें। उन्होंने कहा कि गौशाला के जो पशु मृत हो गए है, उनका सम्मानपूर्वक दफन किया जाये। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल से ग्राम गोडमर्रा की सरपंच श्रीमती बेदनबाई और ग्राम रानो की सरपंच श्रीमती श्यामबाई ध्रुव और ग्रामवासियों ने चर्चा के दौरान गांव से गौशाला के पशुओं को अन्यत्र शिफ्ट कर गौशाला को गांव से हटाने की मांग की गई। इस अवसर पर एस.डी.एम.के.एस.मंडावी, तहसीलदार डी.एस. सिदार, जनपद सी.ई.ओ. कुमार सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा ए.के. सिंह एवं विभाग के अन्य अधिकारी, राजस्व व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी अमले, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित थे।


