मध्यप्रदेश के आधा दर्जन मामलों में आयोग ने लिया संज्ञान
मानवाधिकार हनन के आधा दर्जन मामलों में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया है

भोपाल। मानवाधिकार हनन के आधा दर्जन मामलों में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया है।
आयोग की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार आयोग ने भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में स्थित शासकीय नवीन प्राथमिक शाला में आसामाजिक तत्वों के खौफ से परेशान हो रहे बच्चों के मामले में कलेक्टर व शिक्षा अधिकारी से जवाब तलब किया है। वहीं भोपाल के संत हिरदाराम नगर में कुछ लालची बडे व्यापारी एवं ब्याज का कारोबार करने वाले मजबूर छोटे कारोबारियों को अपना निशाना बनाते हैं। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर तथा उप पुलिस महानिरीक्षक से जांच कराकर एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।
इसी तरह सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र के सागर (बखारी) ग्राम के दो वृद्धों पर एसिड अटैक के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर पुलिस अधीक्षक से जांच कराकर एक माह में प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने एसिड अटैक से पीडितों को नियमानुसार मुआवजा/ प्रतिकर अदायगी के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन भी मांगा है।
इसके अलावा सिवनी में सिविल अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही के चलते दो लोगों की सर्प दंश से हुई मौत के मामले में आयोग ने कलेक्टर तथा सीएमएचओ से जांच कराकर एक माह में प्रतिवेदन मांगा है। वहीं सिवनी जिले के छपारा पुलिस थाने की कस्टडी में हुई मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक से जांच कराकर एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।
इसी प्रकार ग्वालियर जिले में जेएएच समूह के कमला राजा अस्पताल (केआरएच) में अधिकारियों की लापरवाही तथा अनिष्ट की आशंका व काम केे बोझ से परेशान डाॅक्टर व नर्स द्वारा मांगे जा रहे अवकाश के मामले में क्षेत्रीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएंर से जांच कराकर एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।


