आयोग ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले पर रिपोर्ट तलब की
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने ग्वालियर के एक गांव में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म सहित दो मामलों में संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने ग्वालियर के एक गांव में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म सहित दो मामलों में संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। आयोग द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार पिछले दिनों ग्वालियर के बिजौली क्षेत्रान्तर्गत राई गांव में हथियारबंद पांच बदमाशों द्वारा एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की घटना पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने पुलिस अधीक्षक से जानना चाहा है कि पुलिस को इस घटना की खबर कब लगी।
पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कब कराया गया और बलात्कारियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की। आयोग ने यह जानकारी भी चाही है कि पीड़िता को अब तक क्या सहायता प्रदान की गई।
इसी तरह आयोग ने सीधी जिले के मझौली विकास खण्ड के ग्राम पाड़ा निवासी प्रसूता रितु बंसल की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली में मृत्यु होने और शव वाहन उपलब्ध नहीं कराने की घटना पर संज्ञान लेते हुए सीधी के कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है।


