Top
Begin typing your search above and press return to search.

मोटो जीपी की तैयारी को लेकर कमर्शियल टीम ने किया दौरा

अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजन से देश में पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

मोटो जीपी की तैयारी को लेकर कमर्शियल टीम ने किया दौरा
X

ग्रेटर नोएडा। ग्लोबल मोटो जीपी के कार्मशियल राइट्स होल्डर- डोर्ना स्पोर्ट्स की 12-सदस्यीय टीम ने बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट ग्रेटर नोएडा में रेस की तैयारियों का जायजा लेने लिए दौरा किया।

रेकी करने वाली टीम में डोर्ना के इवेंट्स डायरेक्टर- नोर्मा लूना के नेतृत्व में मोटो जीपी मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप टीमों के अधिकारी भी शामिल थे। आगामी 22-24 सितंबर को होने वाली रेस से पहले बहुप्रतीक्षित मोटो जीपी भारत की तैयारियों का जायजा लेना था। लूना के साथ डेनियल ट्रुजिलो (तकनीकी निदेशक), एनरिक एगुइलर (लाइव कवरेज निदेशक) सहित अन्य अधिकारी भी थे। इस टीम ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं का मूल्यांकन करने के साथ-साथ प्रसारण सेटअप सुविधाओं का निरीक्षण करने और विश्व स्तरीय कार्यक्रम का निर्धारण करने के लिए विभिन्न अन्य आवश्यक पहलुओं की जानकारी हासिल करने के लिए सर्किट का सर्वेक्षण किया।

Moto GP Internatinal Team.jpg

भारत में इस इवेंट को प्रमोटर फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स के सीओओ पुष्कर नाथ श्रीवास्तव देश के इस सबसे बड़े वार्षिक खेल आयोजन के लिए बीआईसी क्षमता को लेकर आश्वस्त दिखे। पुष्कर नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि इस मेगा इवेंट के लिए 124 दिनों से भी कम समय बचा है। इस कारण हमने आपरेशंस से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

मोटो जीपी की मेजबानी का एक बड़ा हिस्सा इससे जुड़ी पर्यटन संबधी क्षमता का भी प्रदर्शन करना है और इस यात्रा के दौरान डोर्ना टीम को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों में से एक और उत्तर प्रदेश के गौरव-ताजमहल को एक्सप्लोर करने का अवसर भी मिला। मोटो जीपी भारत न केवल अलग-अलग उम्र के फैंस को बीआईसी आने ट्रैक पर सुपरबाइक का चमत्कार देखने के मौका देगा बल्कि यह राज्य की समृद्ध संस्कृति, विरासत और इतिहास को जानने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा।

मोटो जीपी में सुपर बाइक्स का दिखेगा जलवा

यह आयोजन भारतीय फैंस को 350 किमीध्घंटा की गति से सर्किट पर जोरदार आवाज के साथ चल रही 1000 सीसी की बाइक्स का अनुभव करने का जीवन में एक बार आने वाला अवसर प्रदान करेगा क्योंकि इसमें डुकाटी, रेप्सोल होंडा टीम के मार्केज, मूनी के मार्को बेजेची, रेडबुल केटीएम के ब्रैड बाइंडर और जैक मिलर, प्राइमा के जॉर्ज मार्टिन और मार्क के फ्रांसेस्को बैगानिया सहित इस खेल के कुछ महानतम नाम शामिल होंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it