पुलिस का सराहनीय कार्य, घायल छात्रा के इलाज के लिए 11 लाख की मदद
बीटा-दो कोतवाली क्षेत्र में बीते 31 दिसंबर की रात में कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल इंजीनियरिंग की छात्रा स्वीटी के बेहतर इलाज के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस ने आर्थिक मदद कर सराहनीय कार्य किया है

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने व्यक्तिगत रूप से की एक लाख रुपए की मदद
कार की टक्कर से घायल हुई थी छात्रा, सोशल मीडिया पर सहयोग के लिए लगायी थी गुहार
ग्रेटर नोएडा। बीटा-दो कोतवाली क्षेत्र में बीते 31 दिसंबर की रात में कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल इंजीनियरिंग की छात्रा स्वीटी के बेहतर इलाज के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस ने आर्थिक मदद कर सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह द्वारा एक लाख रुपए की व्यक्तिगत सहायता के साथ कुल 11 लाख रुपए की आर्थिक मदद की गई है। शुक्रवार को डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह व बीटा-टू कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और घायल छात्रा स्वीटी के पिता को एक लाख रुपए का चेक और 10 लाख रुपए का डिमांड ड्रॉफ्ट सौंपा।
पुलिस आयुक्त ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। घायल छात्रा स्वीटी की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बृहस्पतिवार को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के पुलिसकर्मियों का एक दिन का वेतन सहायता के रूप में दिए जाने की बात कही थी। साथ ही पुलिस आयुक्त ने एक लाख रुपए व्यक्तिगत रुपए से दिए हैं।
शुक्रवार को डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह और बीटा-टू कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और छात्रा के पिता को सहायता राशि का चेक और डिमांड ड्रॉफ्ट (कुल 11 लाख रुपए) सौंपा। घायल छात्रा के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने पर साथी छात्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सहायता की अपील की थी।
डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह द्वारा इसे पूरे प्रकरण को स्वयं मॉनिटर किया जा रहा है। डॉक्टर को बेहतर इलाज देने हेतु बताया गया। पुलिस आयुक्त ने छात्रा के परिजन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
वहीं छात्रा के इलाज में मदद के लिए कुछ और लोग भी सामने आए हैं। अस्पताल में भर्ती स्वीटी समेत तीन छात्रों को टक्कर मारने वाले कार सवार युवकों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं सकी है।


