एकजुट होकर महामारी का मुकाबला करें : शी चिनफिंग
चीन-अफ्रीका महामारी मुकाबला करने का विशेष शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सम्मेलन की अध्यक्षता की और कहा कि सभी एकजुट होकर महामारी का मुकाबला करें

बीजिंग। चीन-अफ्रीका महामारी मुकाबला करने का विशेष शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सम्मेलन की अध्यक्षता की और कहा कि सभी एकजुट होकर महामारी का मुकाबला करें।
शी चिनफिंग ने कहा कि कोविड-19 इस साल अचानक से फैला, जिसने विश्व के विभिन्न देशों को गंभीर झटका दिया है और लाखों लोगों की जान भी ली है। महामारी के सामने चीन और अफ्रीका गंभीर परीक्षा से गुजरे हैं। चीनी जनता ने कठोर प्रयास और भारी कीमत चुकाकर देश में महामारी की स्थिति पर नियंत्रित किया है, लेकिन फिर भी महामारी के पुन: प्रकोप होने की चुनौती है। अफ्रीका के विभिन्न देशों की सरकारों और जनता ने हाथ मिलाकर समन्वय किया और प्रबल कदम उठाया, जिससे कारगर रूप से महामारी की रोकथाम की गई। महामारी के सामने चीन और अफ्रीका और एकजुट हो गये हैं, आपसी विश्वास और मजबूत हो गये हैं। चीन चीन-अफ्रीका की परम्परागत मैत्री को बड़ा मूल्यवान समझता है।
अब महामारी विश्व में फैल रही है। चीन और अफ्रीका महामारी रोकथाम, अर्थतंत्र को स्थिर बनाने और जन-जीवन को सुनिश्चित करने का कठोर मिशन का सामना कर रहे हैं। चीन अफ्रीकी देशों को सामग्री सहायता देता रहेगा, अफ्रीकी देशों को और अधिक चिकित्सक दल भेजेगा। चीन इस साल अफ्रीकी रोग नियंत्रण केंद्र के मुख्यालय का निर्माण करेगा और चीन-अफ्रीका साझे स्वास्थ्य समुदाय की रचना करेगा। साथ ही चीन चीन-अफ्रीका सहयोग को दृढ़ता से आगे बढ़ाएगा। चीन जी-20 के सदस्यों के साथ अफ्रीकी देशों समेत संबंधित देशों के ऋण चुकाने की तिथि को आगे बढ़ाएगा। चीन अफ्रीकी इरादे का सम्मान करने के आधार पर यूएन, डब्ल्यूएचओ और अन्य साझेदारियों के साथ अफ्रीका के महामारी रोकथाम कार्य का सहयोग करेगा।
शी चिनफिंग ने कहा कि एकता व सहयोग महामारी का मुकाबला करने का सबसे प्रबल हथियार है। चीन महामारी के राजनीतिकरण का विरोध करता है, नस्लीय भेदभाव का विरोध करता है और अंतर्राष्ट्रीय न्यायता की रक्षा करता है। नये मौके और चुनौती के सामने चीन और अफ्रीका को सहयोग को मजबूत करने की बड़ी आवश्यकता है। चीन अफ्रीकी देशों के साथ विकासमान देशों के बुनियादी हितों की समान रक्षा करेगा और चीन-अफ्रीका तमाम सामरिक सहयोग साझेदारी संबंधों के उच्च स्तरीय विकास को आगे बढ़ाएगा।


