कर्नल कम्बोज ने छोड़ी कांग्रेस, अकाली दल में हुए शामिल
कांग्रेस नेता कर्नल सीडी कम्बोज आज अकाली दल में शामिल हो गए।

नकोदर। कांग्रेस नेता कर्नल सीडी कम्बोज आज अकाली दल में शामिल हो गए। कर्नल कम्बोज़ का पार्टी में स्वागत करते अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि वरिष्ठ नेता अपनी रणनीतिक सोच और प्रौढ़ राजनैतिक व्यवहार के लिए जाने जाते हैं।
कर्नल कम्बोज के शामिल होने से अकाली दल सिर्फ़ दोआबा क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में मज़बूती हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि कर्नल कम्बोज ने अकाली दल को बिना शर्त समर्थन देने का फ़ैसला किया है।
उल्लेखनीय है कि कर्नल कम्बोज इससे पूर्व बहुजन समाज पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वह इस हलके से कांग्रेस की टिकट पर दो बार चुनाव भी लड़ चुके हैं। उन्होंने कम्बोज़ महासभा के प्रधान के अलावा आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर भी भूमिका निभाई है।
इस मौके पर बोलते हुए कर्नल कम्बोज ने कहा कि वह कांग्रेसी उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी को हराने के लिए अकाली दल में शामिल हुए हैं। उन्होंने श्री लाडी पर बुरे कामों में लिप्त होने का आराेप लगाते हुए कहा कि इसके सिर्फ़ वीड्योग्राफी सबूत ही मौजूद नहीं, बल्कि एक गवाह ने सामने आ कर भी इन बातों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस के बावजूद कांग्रेस पार्टी की तरफ से लाडी को बचाया जा रहा है।
सीनियर राजनीतिज्ञ ने इस बात का भी खुलासा किया कि कांग्रेस सरकार ने जिस ढंग के साथ शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की इतिहास की किताब में से दस गुरूआें के इतिहास के अध्याय हटा कर सिख भाईचारे के इतिहास को मिटाने की कोशिश की है, उससे उनकी भावनाए आहत हुई हैं।
उन्होंने कहा कि गुरू साहबानों का इतिहास हमारे सभ्याचार का हिस्सा है। कोई भी भाईचारा या राज्य अपने सभ्याचार को ख़त्म कर सलामत नहीं रह सकता। त


