Begin typing your search above and press return to search.
कोलंबो वनडे : भारत को मिला 238 रनों का लक्ष्य
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका टीम को रविवार को सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया
कोलंबो। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका टीम को रविवार को सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
श्रीलंका ने भारत के सामने 239 रनों का लक्ष्य रखा है। आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका 49.4 ओवरों में सिर्फ 238 रन ही बना सकी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को खराब शुरुआत के बाद लाहिरू थिरिमाने (67) और एंजेलो मैथ्यूज (55) ने संभाला और चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी के टूटने के बाद भारतीय गेंदबाज एक बार फिर श्रीलंका पर हावी हो गए और उसे बड़ा स्कोर करने से रोक दिया।
भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह के हिस्से दो सफलता आईं। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
Next Story


