कोलंबिया के रक्षा मंत्री ने दिया इस्तीफा
कोलंबिया के रक्षा मंत्री गुईल्लेर्मो बोटेरो ने एक पूर्व विद्रोही समूह के सदस्यों के खिलाफ सुरक्षा अभियान के दौरान मौतों का खुलासा करने में अपनी विफलता के मद्देनजर पद से इस्तीफा दे दिया

बोगोटा । कोलंबिया के रक्षा मंत्री गुईल्लेर्मो बोटेरो ने एक पूर्व विद्रोही समूह के सदस्यों के खिलाफ सुरक्षा अभियान के दौरान मौतों का खुलासा करने में अपनी विफलता के मद्देनजर पद से इस्तीफा दे दिया है।
रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा,“आज राष्ट्रीय रक्षा मंत्री की बर्खास्तगी पर राष्ट्रपति इवान ड्यूक के साथ हुई एक बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।”
Agradezco al Pte @IvanDuque por haber confiado en mí para dirigir el rumbo del @mindefensa.
— Guillermo Botero (@GuillermoBotero) November 7, 2019
Fue un honor haber liderado a las @FuerzasMilCol y @PoliciaColombia más poderosas de la historia.
Gracias a cada soldado y policía por entregar lo mejor de sí en beneficio de Colombia.
इस घोटाले के सामने आने के बाद पता चला कि रिवोलूशनरी आर्मड फोरसेस आॅफ कोलंबिया (एफएआरसी) ग्रुप के खिलाफ ऑपरेशन जिसमें अधिकारियों ने सफलता हासिल की थी। सेना ने न केवल 14 आतंकवादियों को मारा बल्कि आठ नाबालिगों को सेना में भर्ती भी कर लिया।


