ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में उलझे कॉलेज विद्यार्थी
महाविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है

विदिशा। महाविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। ऑनलाइन प्रक्रिया से कई प्रकार की समस्याओं का सामना विद्यार्थियों को करना पड़ता है। ऑनलाइन प्रक्रिया का विरोध करते हुए शनिवार को एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष असद खान के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं सहित अनेक विद्यार्थियों ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को दिया।
असद खान ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि छात्रों को महाविद्यालय मेें प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में असुविधाओं का सामना करना विद्यार्थियों को करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए बेवसाईट देर से प्रारंभ हुई तो वहीं कम दिनों में ही बंद कर दी गई। प्रथम चरण में प्रवेश लेने के लिए जिन छात्रों ने पंजीयन कराया है, उन्हें वर्तमान समय में प्रवेश शुल्क जमा करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया में अनेकों परेशानी से जूझना पड़ रहा है।
सर्वर डाउन होने की स्थिति में प्रवेश शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करते समय ही यह प्रक्रिया अचानक रूक जाती है। जिससे छात्रों का अधिक समय लगने के साथ-साथ मानसिक क्षति भी होती है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते छात्रों की इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो छात्रों को विवश होकर छात्र आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा। जिसकी जवाबदारी सरकार की होगी। ज्ञापन के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की समयावधि मेें वृद्धि और प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑफलाइन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है।


