कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
खरीदे गए धान को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करें, उसके लिए कैप आदि पर्याप्त संख्या में रखवाएं

महासमुंद । कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने बुधवार 19 दिसंबर को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर काम-काज की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 हेतु जिले के धान उपार्जन केन्द्रों द्वारा धान खरीदी की जा रही है। बारिश एवं खराब मौसम के कारण धान उपार्जन प्रभावित नहीं हो इसके लिए सभी नोडल अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी तत्काल अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर धान उपार्जन केन्द्रों सहित संग्रहण केन्द्रों का मुआयना करें।
धान उपार्जन केन्द्रों सहित संग्रहण केन्द्रों में वहां की सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को देखे, डेऊनेज व्यवस्था के साथ नालियों की व्यवस्था भी देखे। जहां व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी हो, उसे तत्काल दूर करें।
खरीदे गए धान को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करें, उसके लिए कैप आदि पर्याप्त संख्या में रखवाएं। इसके अलावा उपार्जित धान के परिवहन की व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करें।
धान खरीदी निर्वाध गति से होता रहे इसके लिए राजस्व अधिकारियों सहित खाद्य विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी विशेष रूप ध्यान रखे।


