कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली

महासमुंद। कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के संबंध में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों से होर्डिंग्स, फ्लेक्स, नारे आदि हटाए गए है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि विभिन्न स्थानों पर संपत्ति विरूपण के संबंध में की गई अब तक की पूरी कार्रवाई की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी एसडीएम एवं सीएमओ अवैध होर्डिंग्स तत्काल हटाए और उन्हें डिस्मेंटल भी कराए। वैध होर्डिंग्स की सूची एवं उनकी नंबरिंग भी सुनिश्चित कराए।
उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान दलों की प्रशिक्षण के कार्यक्रम तथा सेक्टर अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यक्रम तत्काल तय कर प्रशिक्षण करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए नियुक्त सभी सेक्टर अधिकारी ईव्हीएम मशीन एवं वीपी पैट की पूरी जानकारी रखेंगे और उसकी कार्यप्रणाली और प्रक्रियाओं से अवगत होंगे। उन्होंने माईक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ ऋतुराज रघुवंशी, वनमंडलाधिकारी आलोक तिवारी, अपर कलेक्टर शरीफ मोहम्मद खान, संयुक्त कलेक्टर शिवकुमार तिवारी सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विभिन्न विभागों जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।


