ई-पास बनाने के मामले में कलेक्टर ने तीन बाबूओं को निलंबित किया
कलेक्टर अनुग्रह पी ने बताया कि ई-पास जारी करने का प्रोसीजर फॉलो नहीं करने के कारण करण भटनागर, अविनाश कुमार एवं विमल श्रीवास्तव को निलंबित किया गया है

शिवपुरी। संपूर्ण देश में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उसको फैलने से रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के देवबंद के मदरसे से बिना किसी ठोस कारण के ग्रीन जोन शिवपुरी में तीन लोगों का ईपास बनाने वाले कलेक्ट्रेट के तीन बाबुओं को आज जिला कलेक्टर अनुग्रह पी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर अनुग्रह पी ने बताया कि ई-पास जारी करने का प्रोसीजर फॉलो नहीं करने के कारण करण भटनागर, अविनाश कुमार एवं विमल श्रीवास्तव को निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि देवबंद से शिवपुरी लाने के लिए बनाए गए ईपास के मामले में यह कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि देवबंद के मदरसे से इन तीन व्यक्तियों को शिवपुरी लाने का पास बिना किसी अत्यावश्यक कार्य के शिवपुरी के एडीएम कार्यालय से जारी किया गया था तथा जो व्यक्ति वहां से आए थे। उनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कल कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके कारण ग्रीन जोन वाले शिवपुरी में फिर से एक मरीज आ गया और यहां जो बाजार कल ही खोले गए थे, उन्हें आज से फिर से बंद कर दिया गया।
शिवपुरी शहर में केवल मेडिकल स्टोर किराना दूध डेयरी आदि अति आवश्यक सेवाएं पूर्व की भांति फिर से शुरू हो गई जबकि शहरी क्षेत्र का पूरा बाजार आज से फिर बंद हो गया तथा शहरी क्षेत्र में 11 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाना पड़ा। शिवपुरी के ईदगाह से इस मरीज को कल आइसोलेशन वार्ड में लाया गया था। उसके बाद ईदगाह का पूरा क्षेत्र सील कर दिया गया है तथा यह जिनके संपर्क में आया उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया गया है।


