जिलाधिकारी ने की विद्युत विभाग की समीक्षा
जिलाधिकारी कलैक्टे्रट सभा कक्ष में विद्युत विभाग की समीक्षा कर रही थी
गजियाबाद। जिलाधिकारी कलैक्टे्रट सभा कक्ष में विद्युत विभाग की समीक्षा कर रही थी। हर घर में बिजली पहुंचाने की सरकार की मंशा को साकार करने के लिए जिलाधिकारी ने शिविर लगाकर शत प्रतिशत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के घरों तक विद्युत कनेक्शन पहुंचाने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि शिविरों की तिथियों का पहले से स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाए तथा शिविरों में स्थानीय ग्राम प्रधानों, पार्षदों, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि का सहयोग लिया जाए। शिविर में विद्युत कनेक्शन देने के साथ ही विद्युत बकाया भी जमा कराया जाए और एलईडी बल्ब भी लोगो को उपलब्ध कराए जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि दिसम्बर तक सभी घरों में बिजली पहुंचाने में हेतु माहवार कार्य योजना तथा शिविरों का ब्यौरा बनाकर उपलब्ध कराया जाए ब्लाक व तहसील स्तरीय बड़े शिविरों में जिला प्रशासन के अधिकारी भी सहयोग हेतु उपलब्ध रहेगे।
उन्होंने विद्युत सबस्टेशनों व शहरों मे मोहल्लों में शिविर लगाकर छूटे हुए घरों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए जाए। जिलाधिकारी ने कनेक्शन देने के समानन्तर विद्युत वसूली तथा लाइन हानियां को रोकने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जो विद्युत फीडर छूटे हुए शत प्रतिशत घरों में बिजली पहुंचाएगे। अच्छा विद्युत राजस्व वसूल करके कम से कम लाइन हानि की उपलब्धि करेंगे। उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी जो विद्युत खंड निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कनेक्शन विद्युुत बिलो की वसूली नहीं करपाएंगे उनके अधिशाषी अभियांता को प्रतिकूल प्रविष्ट दी जाए।
रितु माहेश्वरी ने विद्युत सबस्टेशनों की क्षमता वृद्धि तथा निर्माणाधीन नए विद्युत सबस्टेशनों का निर्माण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युुत चोरी रोकने पर बल देते हुए कहा कि दिपावाली के बाद एक सघन अभियान चलाया जाए और विद्युत चोरी करने वालो के विरू़द्ध एफआईआर कराकर सख्त कार्यवाही की जाए।


