कलेक्टर ने की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा
कलेक्टर गोयल ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा प्रकरणों के विभागवार समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
बेमेतरा। कलेक्टर गोयल ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा प्रकरणों के विभागवार समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने समय-सीमा, कलेक्टर जनदर्शन, पी.जी.एन., प्रधानमंत्री कार्यालय से संबंधित पत्र, मुख्यमंत्री जनदर्शन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभाग से संबंधित लंबित प्रकरण के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रकरणों के निराकरण के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा के दौरान संख्यात्मक प्रगति दिखनी चाहिए। उन्होंने आगामी 31 अगस्त को आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर के संबंध में ग्राम पंचायत बोरसी और उसके समीपस्थ ग्राम पंचायतों के गांवों में जाकर अधिकारी विभागीय समस्याओं का निराकरण पहले से कर लें।
महाप्रबंधक उद्योग उक्त शिविर में स्टैण्ड अप के प्रकरण बनाना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्हें गांव का सर्वे कर हितग्राही चयन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि किसान पंजीयन के संबंध में जो रकबा खरीफ धान, सोयाबीन और उद्यानिकी फसलों की है उसी के आधार पंजीयन होना है।
उन्होंने किसान पंजीयन के संबंध में सभी तहसीलदारों को इस पर ध्यान पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि विभाग से संबंधित जो सेवाएं लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से निराकृत करने अधिसूचित की गई है, ऐसी सेवाओं का आवेदन संबंधित तहसील एवं जिला कार्यालय स्थित लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से विभागों को निराकरण हेतु पहुंचाई जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि सूखा राहत राशि संबंधित किसान के खातों में जमा कराने सी.सी.बी. के नोडल अधिकारी तत्परतापूर्वक कार्य करें।
उन्होंने तहसीलदारों को उक्त राशि सी.सी.बी. को भेजने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत सी.ई.ओ. को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर एस.आर. महिलांग, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. एस. आलोक, एस.डी.एम साजा के.एस. मंडावी, एस.डी.एम. बेमेतरा डी.एन. कश्यप, एस.डी.एम. नवागढ़ आर.पी. आंचला, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, सी.एम.एच.ओ. डॉ. एस.के. शर्मा, डूडा के परियोजना अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. भार्गव, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन बी.बी. सिंह, सभी तहसीलदार एवं जनपद सी.ई.ओ. सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


