कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक
कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कल राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, आबकारी, परिवहन, पंजीयक, खनिज विभाग के अधिकारियों की मासिक बैठक लेकर विभागीय काम-काज विस्तृत की समीक्षा की

महासमुंद। कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कल राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, आबकारी, परिवहन, पंजीयक, खनिज विभाग के अधिकारियों की मासिक बैठक लेकर विभागीय काम-काज विस्तृत की समीक्षा की।
उन्होंने कहा है कि आगामी दिनों में राज्य शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी का कार्य चालू होगा। इसके लिए राजस्व विभाग के पटवारी और कृषि विभाग के आरएईओ अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से दौरा करके धान खरीदी के लिए किसानों का सहकारी समितियों के माध्यम से पंजीयन का कार्य कराया जा रहा है, उनके द्वारा लगाए गए वास्तविक रकबे की फसल का सत्यापन करें।
उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को ई- कोर्ट में दर्ज लंबित मामलों को अतिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए एवं जिस प्रकरण का निराकरण कर लिया गया है उसे रिकार्ड रूम में सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने पटवारियों के द्वारा किसानों को उपलब्ध कराने वाले खसरा, नक्शा में डिजीटल हस्ताक्षर अपडेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सभी किसानों के ऋण पुस्तिका में आधार नंबर, मोबाईल नंबर आदि की एंट्री अनिवार्य रूप से करने को कहा। उन्होंने ने रजिस्ट्रार को जिले में भूमि खरीदी बिक्री के रजिस्ट्री की जानकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रत्येक माह अनिवार्य देने को कहा।
उन्होंने आबकारी अधिकारी को कहा कि जिले में कही भी अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए पाने वाले के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए अभियान चलाकर पुलिस एवं आबकारी विभाग के समन्वय से अभियान चलाकर कार्रवाई करें। उन्होंने बीच-बीच में वेयर हाउस, हॉटल, ढ़ाबे का आकस्मिक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।


