जल संसाधन विभाग के काम-काज की कलेक्टर ने की समीक्षा
कलेक्टोरेट सभाकक्ष बैठक लेकर जलसंसाधन विभाग के काम-काज की कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने समीक्षा की

बेमेतरा। कलेक्टोरेट सभाकक्ष बैठक लेकर जलसंसाधन विभाग के काम-काज की कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने समीक्षा की गई।
बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता, कुलदीप नारंग अनुविभागीय अधिकारी सी.एस.शिवहरे एवं उप अभियंता उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम जिले में विभिन्न नदियों पर निर्मित एनीकटों में उपलब्ध जल की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिया गया कि जिले में उत्पन्न हो चुकी अल्प वर्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुये उपलब्ध जल का पेयजल हेतु उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में कलेक्टर ने निर्माणाधीन कार्यो में अपेक्षित प्रगति लाकर निर्धारित समय-सीमा में कार्यो को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालन अभियंता ने बताया कि विभाग के अंतर्गत 109 तालाब, 41 डायवर्षन एवं 3 लिप्ट इरिगेशन है। जिले की सिचाई रकबा लगभग 26 हजार हेक्टेयर है। विगत 28 वर्षों से लंबित शिवनाथ नदी के किनारे मउ एनीकट इस वर्ष प्रारंभ हो गया है।
इसका लाभ अंचल के किसानों को मिल रहा है। वर्ष 2019-20 के बजट में शामिल जिन योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति हो चुकी है उनकी निविदा भी वर्षाकाल में आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया, ताकि वर्षाकाल के उपरान्त कार्य प्रारंभ किया जा सके, शेष 16 कार्यो प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त करने के संबंध में विशेष प्रयास करने बाबत् विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
इस वर्ष खरीफ फसल के लिये बेमेतरा जिले में कुल 28474 हेक्टे, में सतही जल के माध्यम से सिंचाई किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
पर्याप्त वर्षा होने की स्थिति में जलाशयों में जलभराव होने पर लक्ष्य के अनुरूप् सिंचाई करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में सकरी नहर लाईनिंग कार्य, की समीक्षा के अलावा झिपनिया नाला जलाशय, डोटू नाला जलाशय, कर्रानाला नहर लाईनिंग कार्य, अमलडिहा एनीकट, ताकम एनीकट, तोरा चक्रवाय एनीकट, से मिलने वाले लाभ के संबंध में जानकारी ली।


