आम लोगों की समस्याओं से अवगत हुए कलेक्टर
कलेक्टर जनदर्शन में मंगलवार 27 फरवरी को जिले के दूर दराज से आए भी सौंपा

महासमुंद। कलेक्टर जनदर्शन में मंगलवार 27 फरवरी को जिले के दूर दराज से आए भी सौंपा। कलेक्टर ने उनकी समस्याओं और मांगों के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। महासमुंद विकासखंड के ग्राम केडियाडीह ग्रामीणों ने महानदी से अवैध रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगाने के लिए आवेदन सौंपा।
उन्होंने बताया कि इससे ग्राम पंचायत को राजस्व की क्षति होती है। कलेक्टर ने राजस्व एवं खनिज अधिकारी को शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम बीके बाहरा के प्रतिनिधि मंडल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका के लगातार अनुपस्थित रहने पर उचित कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने बताया अनुपस्थित रहने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई काफी प्रभावित होती है।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में जांचकर उचित कार्रवाई करने को कहा। ग्राम मुढ़ीपार के रूपसिंह नर्मदा ने भू-अर्जन में पारित अवार्ड राशि के भुगतान कराने, ग्राम घोड़ारी के मंगल दास कोसरे ने अपने जमीन का डायवर्सन कराने, ग्राम पोटिया के परमानंद सिन्हा ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने, बरोंड़ाबाजार की श्रीमती पुराईन बाई साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए आवेदन सौंपा।
कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार उन्हें लाभान्वित करने को कहा। इसी प्रकार ग्राम बल्दीडीह के विष्णु सिन्हा ने आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी, अपर कलेक्टर मोहम्मद शरीफ खान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


