डीईओ आफिस का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने दोपहर 12 बजे औचक निरीक्षण किया

बेमेतरा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने दोपहर 12 बजे औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विलंब से दफ्तर पहुंचने वाले कर्मचारियों को चेतावनी देते कहा कि वे समय पर कार्यालय आवें अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। वही उपस्थिति पंजी अवलोकन के दौरान उन्होंने पाया कि कई कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए गए है। जिलाधीश ने बोर्ड के परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश डीईओ को दिए।
उन्होंने सेवा निवृत्त शिक्षकों के लंबित पेंशन प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने इसके शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने डीईओं कार्यालय के सभी सेक्शन में जाकर संबंधित स्टाफ से उनके द्वारा संधारित की जा रही नस्ती के संबध में पुछताछ की। कलेक्टर ने दफ्तर में स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों के संबंध में भी जानकारी ली।
इसके अलावा उन्होंन यह भी पुछा की जिले के बीईओ कार्यालयों में कोई कर्मचारी अथवा शिक्षक तो अटैच नहीं है। कलेक्टर ने इंस्पायर अवार्ड, मुख्यमंत्री गौरव अंलकरण के संबंध में भी जानकारी ली। इसके अलावा 8 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षको के संविलियन के बारे में पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस.धु्रव भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने लेखापाल तुकाराम डनसेना को निर्देश दिए कि कर्मचारियों के अवकाश को सुसंगत ढंग से रजिस्टर में इंद्राज करें कि किस कर्मचारी ने अब तक और कितने दिन का अवकाश लिया है। साथ ही उनके खाते में कितना दिन का अवकाश शेष बचा है। डी.ई.ओ. ऑफिस में बायोमैट्रिक अटेन्डेन्स सिस्टम लगाने के निर्देश डी.ई.ओ. को दिए। डीईओ ने बताया कि वर्तमान में 22 कर्मचारी कार्यरत है। इसके अलावा कलेक्टर ने छात्र सुरक्षा बीमा योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, नि:शुल्क गणवेश वितरण योजना, प्राइवेट स्कूलों की मान्यता, छात्रवृत्ति का भुगतान, सरस्वती सायकल योजनाओं की क्रियान्वयन की जानकारी ली।


