Top
Begin typing your search above and press return to search.

कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  हिमशिखर गुप्ता ने सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की बैठक

कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक
X

आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों एवं तैयारियों से कराया अवगत

महासमुंद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमशिखर गुप्ता ने सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की बैठक लेकर आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2018 से संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों एवं तैयारियों से अवगत कराया। बैठक में विभिन्न राजनीति दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को वीवी पैट, ईव्हीएम एवं बैलेट यूनिट के बारे में विस्तार से बताया गया तथा डेमों के माध्यम से भी बताया गया। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विभिन्न राजनैतिक दल बूथ लेवल एजेंण्ट नियुक्त कर उसकी सूची मोबाईल नंबर सहित उपलब्ध कराए। उन्होंने बताया कि आयोग के मंशानुरूप दिव्यांग मतदाताओं का मतदान केन्द्रवार भौतिक सत्यापन किया जाना है तथा एक जनवरी 2018 की स्थिति में जिन दिव्यांग मतदाता का नाम 18 वर्ष पूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 6 हजार दिव्यांग मतदाता चिन्हांकित किए गए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के 18 से 19 वर्ष के नये मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोडऩे हेतु जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय कॉलेजों में अभियान चलाकर जिन बच्चों का एक जनवरी 2018 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो गया है। इस समूह के मतदाताओं का प्रतिशत 90 प्रतिशत हर हाल में किया जाना है, इस हेतु सभी राजनैतिक दलों से आवश्यक सहयोग की अपेक्षा है, ताकि अधिक से अधिक नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जा प्रत्येक मतदान केन्द्र के मतदाता सूची का शुद्धिकरण हेतु मृत मतदाता या अन्यत्र स्थानांतरित होकर हमेशा के लिए चले गये मतदाता, विवाह होकर अन्यत्र चले गये कन्याएं, एक व्यक्ति का दो बार मतदाता सूची में नाम हो ऐसे मतदाताओं को चिन्हांकित कर पंचनामा तैयार करते हुए नियमानुसार सावधानी बरतते हुए विलोपन की कार्रवाई किया जा रहा है। डी-डुप्लीकेशन, एरर मतदाताओं का चिन्हांकन किया जाकर उनके शुद्धिकरण हेतु सहयोग दिया जाए।

20 सितम्बर के पूर्व अनिवार्य रूप से कर लिया जाएगा। डी-डुप्लीकेशन, एरर, मृत मतदाता इत्यादि का सत्यापन यथाशीघ्र कर लिया जावे तथा इसकी सूची तैयार कर ग्राम सभा की बैठक में पठन पाठन किया जाकर इस कार्य में सहयोग दिया जाए। दिव्यांग मतदाताओं के लिए हेल्प डेस्क तैयार किया जाएगा, जिसमें ऐसे मतदान केन्द्र जहां 5 से अधिक दिव्यांग मतदाता हो वहां उनके लिए मूलभूत सुविधा जैसे-रैम्प इत्यादि का अनिवार्य रूप से निर्माण कराया जावेगा तथा सामान्य मतदाता से पहले मतदान करने की सुविधा देना। स्वीप गतिविधियों के माध्यम से नोडल अधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक मतदान केन्द्र ग्राम पंचायत तहसीलों इत्यादि में नुक्कड़ नाटक, खेल कूद, रैली, इत्यादि के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका, जनपद पंचायत से सहयोग लेकर रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन, सार्वजनिक स्थानों में फ्लेक्सी इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेंगे।

इस कार्य में राजनैतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है। इसी प्रकार तृतीय लिंग के मतदाताओं का चिन्हांकन कर मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से नाम जुड़वाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार निर्वाचन का सामग्री वितरण विधानसभा महासमुंद, खल्लारी का कृषि उपज मंडी पिटियाझर से तथा सरायपाली, बसना का तहसील सरायपाली से किया जाएगा और वापसी चारों विधानसभा का कृषि उपज मंडी महासमुंद में होगा। उन्होंने बताया कि एम-3 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन बैलेट यूनिट 1589 नग, कंट्रोल यूनिट 1324 तथा व्ही.व्ही.पी.ए.टी. 1377 नग प्राप्त हुआ है, जिसका एफ.एल.सी. हो चुका इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलों पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों में राकेश चंद्राकर, ऐतराम साहू, संदीप घोष, संतोष वर्मा, गोपालराव मदनकार, डॉ रामशरण चंद्राकर, पंकज हरपाल, गिरीश पटेल, अरिश अनवर, मयंक जायसवाल, अनिश राजवानी, मधुकर राम अंबिलकर, अनील साहू, भागीरथी चंद्राकर, राकेश साहू, मोहम्मद कादिर चौहान, कुंजुराम रात्रे, अभिषेक जैन, विष्णु चंद्राकर, दाऊलाल चंद्राकर, आलोक चंद्राकर, नरेन्द्र दुबे, राजेन्द्र चंद्राकर, संयुक्त कलेक्टर शिवकुमार तिवारी, उप जिला बी.एस. मरकाम एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक मुन्नालाल ताण्डेय, जिला मास्टर टेनर्स हिमंाशु भारतीय एवं तोषणगिरी गोस्वामी उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it