कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
कलेक्टर श्रीमती श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने पोर्च में साप्ताहिक भेंट-मुलाकात जनचैपाल कार्यक्रम में पहुॅचे जिले के आमजनों की मॉगों एवं समस्याओं को एक-एक कर गंभीरतापूर्वक सुनी

बेमेतरा। कलेक्टर श्रीमती श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने पोर्च में साप्ताहिक भेंट-मुलाकात जनचैपाल कार्यक्रम में पहुॅचे जिले के आमजनों की मॉगों एवं समस्याओं को एक-एक कर गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भेंट-मुलाकात जनचौपाल कार्यक्रम में लेखू राम साहू सरपंच ढोलिया ने ग्राम ढोलिया से चंदनू मार्ग मरम्मत बाबत्, अनुपदास बंजारे निवासी राउरपुर तहसील बेमेतरा के द्वारा आवेदन सौंपा गया कि गांव के ही एक व्यक्ति पुनदास सतनामी द्वारा श्मशान जाने के रास्ता को घेरकर कांटा तार से अवरूद्व कर दिया गया है, जिसे हटाने का अनुरोध किया गया।
ग्राम पंचायत भिलौनी ब्लाक नवागढ़.. के सरपंच ने मिडिल स्कूल पहुच मार्ग में सीसी रोड बनवाने, शक्ति महिला स्व सहायता समूह ग्राम परसदा विकासखण्ड नवागढ़ द्वारा डबरी तालाब को मछुवा समूह को न देने बाबत् आवेदन दिया।
ग्राम मेहना निवासी खम्हन सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2018 की राशि प्रदाय कराने बाबत् आवेदन कलेक्टर को सौपे।
इसी प्रकार अन्य आवेदकों ने भी अपनी मॉगों और समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर श्रीमती राजपूत तिवारी को सौंपे।
इसके अलावा भेंट-मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से लोगों ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हैण्डपंप की मांग, स्कूल में आहाता निर्माण, शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान, बेजा कब्जा हटाने, तालाब में पचरी निर्माण के संबंध में आवेदन दिया।
उन्होंने भेंट-मुलाकात जनचैपाल के सभी आवेदनों की ऑनलाइन एण्ट्री कर समय सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश दिए गये।


