जनसुनवाई में कलेक्टर ने दी 2 बालिकाओं को तत्काल सहायता
जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने आज बालिका पलक को रेडक्रास से बीस हजार रुपए की सहायता प्रदान की
देवास। जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने आज बालिका पलक को रेडक्रास से बीस हजार रुपए की सहायता प्रदान की। साधना भाटिया जवाहर नगर देवास ने बताया कि उसकी पांच वर्षीय बेटी पलक गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। उसके इलाज के चलते उसे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कलेक्टर आशीष सिंह ने संवदेना व्यक्त की और बीमार पलक को दुलार करते हुए मौके पर ही रेडक्रास सोसायटी से 20 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। एक अन्य आवेदन में कलेक्टर ने भैसूनी निवासी अर्पिता जोशी को भी गंभीर बीमारी होने पर बीस हजार रुपए की सहायता तत्काल स्वीकृत की। जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में आज मंगलवार को मल्हार स्मृति मंदिर में विभिन्न आवेदकों ने अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत किए।
कलेक्टर आशीष सिंह ने आवेदनों पर सुनवाई करते हुए निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। आवेदकों ने पुलिस विभाग से संबंधित आवेदनों को पुलिस अधीक्षक अंशुमानसिंह के समक्ष प्रस्तुत किए गए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, संयुक्त कलेक्टर अंजलि जोसफ, एसडीएम पुरूषोत्तम कुमार एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैंक मैनेजर ने फर्जी तरीके से निकाले रुपए: जनसुनवाई में आवेदक रामप्रसाद पिता अंबाराम राठौर निवासी हरनावदा तहसील टोंकखुर्द ने सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा को रोते हुए बताया कि उसने नर्मदा-झाबुआ बैंक में एक बार 97 हजार रुपए, बीस हजार रुपए की एफडी वर्ष 2009 में तथा अन्य एफडी बैंक में कराई थी। एफडी के संबंध में जानकारी ली तो बैंक द्वारा सिर्फ 2 एफडी ही बताई गई है। उक्त एफडी को फर्जी तरीके से तत्कालिन बैंक मैनेजर राजेंद्र कटकानी एवं अन्य कर्मचारी द्वारा निकाली जाए। आवेदन पर सीईओ जिला पंचायत ने मौके पर ही लीड बैंक मैनेजर को तलब किया। जिला ट्रेजरी ऑफिसर को पृथक से जांच के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में अतिक्रमण हटवाने, श्रवण यंत्र दिलवाने, इलाज के लिए सहायता दिलवाने, विद्युत बिल की अधिकता, मीटर बदलवाने, बीपीएल सूची में नाम जोड़ने, पारिवारिक संपत्ती दिलाने, सीमांकन कराने, मकान में हिस्सा दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने सहित अन्य आवेदन में कलेक्टर ने सुनवाई की तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
सरपंच-सचिव कर रहे हैं पद का दुरूपयोग
जनसुनवाई में आवेदक सोनानारायण पिता रामनारायण गवली पंच ग्राम पंचायत बावड़ीखेड़ा कन्नौद ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव अपने पद का दुरूपयोग करते हुए मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा बिना पंचायत का प्रस्ताव पारित किए ही उनके मन से पंचायत विधि का दुरूपयोग करते हुए। साथ ही उनके द्वारा फर्जी मस्टर तैयार कर राशि निकाल रहे हैं। आवेदन पर कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
मकान की रजिस्ट्री करवाई जाए: पूजादेवी राजपूत निवासी विकास नगर देवास ने बताया कि उसके पति स्व. बलवंतसिंह राजपूत ने हाउसिंग बोर्ड से निर्मित मकान को खरीदा था। उक्त मकान की रजिस्ट्री करवाई जाए। आवेदन पर कलेक्टर ने हाउसिंग बोर्ड को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।
स्कूल पर से कब्जा हटवाया जाए: गजराजसिंह फूलसिंह सेंधव निवासी ग्राम मुरमिया सोनकच्छ ने बताया कि ग्राम में नया स्कूल बन गया है तथा पुराने स्कूल पर एक अन्य व्यक्ति द्वारा दीवार तोड़कर कब्जा कर लिया है। उक्त स्कूल पर से कब्जा हटवाया जाए। आवेदन पर कलेक्टर ने तहसीलदार सोनकच्छ को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई के निर्देश दिए।


