कलेक्टर ने किया आईटीआई का आकस्मिक निरीक्षण
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) का कलेक्टर ने औचक निरीक्षण किया

बेमेतरा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) का कलेक्टर ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कम्प्यूटर लैब के पुराने कम्प्यूटर सेट के स्थान पर नया कम्प्यूटर स्थापित करने के निर्देश अधीक्षक को देते हुये पुराने पड़े कम्प्यूटरों को हटाकर पांच और नये कम्प्यूटर स्थापित करने को भी कहा।
वहीं आई.टी.आई. के बेहतर रखरखाव एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। संस्था के अधीक्षक ए.के. राम ने बताया कि वर्तमान में यहां 96 प्रशिक्षणार्थी तीन ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इनमें इलेक्ट्रिकल, डीजल मैकेनिक एवं कम्प्यूटर ट्रेनिंग (कोपा) शामिल है।
निरीक्षण के मौके पर डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण बेमेतरा की सहायक संचालक श्रीमती इंदिरा देवहारी, तहसीलदार प्रवीण तिवारी, लाईवलीहुड कालेज के सहायक परियोजना अधिकारी रोशन वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


